छपरा शराबकांड पर राजनीति खत्म होते ही बिहार बीजेपी को एक और तगड़ा मुद्दा मिल गया है. मुद्दा ये है कि बिहार सरकार ने प्राइवेट हेलिकॉप्टर और जेट प्लेन खरीदने का प्रस्ताव पास किया है. यानि कि अब बिहार सरकार के पास अपना प्लेन और अपना हेलिकॉप्टर होगा और इसी बात को बीजेपी ने मुद्दा बना लिया है. जहां, बीजेपी लगातार सूबे की महागठबंधन सरकार को इस मुद्दे पर घेर रही है तो वहीं दूसरी तरफ 'जाप' चीफ पप्पू यादव ने बीजेपी नेता व राज्यसभा सांसद सुशील मोदी पर करारा हमला बोला है.
पप्पू यादव ने ट्वीट कर सुशील मोदी पर हमला बोला है और पूथा कि बीजेपी शासित राज्यों में भी हेलीकॉप्टर की खरीद हुई है लेकिन उन्हें बिहार के नाम पर ही पेट दर्द क्यों हो रहा है? पप्पू यादव ने ट्वीट किया, ‘छोटे मोदी जी 8500 करोड़ का दो-दो विमान बड़े मोदी जी के लिए ख़रीदा गया है. हिमाचल में BJP के CM ने तो 6 हेलीकॉप्टर अपने लिए खरीदा! हर राज्य में BJP सरकार ने 200 से 300 करोड़ विमान-हेलीकॉप्टर की ख़रीद पर खर्च किया है! सिर्फ़ बिहार के नाम पर पेट में दर्द क्यों होता है सुशील मोदी जी.’
छोटे मोदी जी 8500 करोड़ का दो-दो विमान बड़े मोदी जी के लिए ख़रीदा गया है।
हिमाचल में BJP के CM ने तो 6 हेलीकॉप्टर अपने लिए खरीदा!हर राज्य में BJP सरकार ने 200 से 300 करोड़ विमान-हेलीकॉप्टर की ख़रीद पर खर्च किया है!
सिर्फ़ बिहार के नाम पर पेट में दर्द क्यों होता है सुशील मोदी जी
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) December 29, 2022
तेजस्वी ने भी पूछा-बीजेपी को क्यों है आपत्ति?
बिहार में जेट प्लेन और हेलिकॉप्टर खरीदने के नीतीश सरकार के निर्णय पर सियासत जारी है. ताजा मामले में बिहार बीजेपी नेता व राज्यसभा सांसद सुशील मोदी के आरोपों पर पलटवार करते हुए सूबे के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सवाल किया है कि अब बिहार सरकार के पास अपना प्लेन और हेलिकॉप्टर होगा. इस बात से आखिर बीजेपी को क्यों आपत्ति है? नमामि गंगे योजना के लिए पीएम मोदी की अध्यक्षता में होनीवाली बैठक में शामिल होने जा रहे तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं नमामि गंगे को लेकर कोलकाता में हो रही बैठक में शामिल होने के लिए जा रहा हूं. जिन-जिन राज्यों में गंगा नदी बहती है उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुलाया गया है.
ये भी पढ़ें-पटना से बड़ी खबर, सोन नदी में पलटी नाव, 7 लोग लापता
जेट और हेलीकॉप्टर खरीद को लेकर छिड़े सियासी जंग पर तेजस्वी यादव ने दो टूक में जवाब देते हुए कहा कि बिहार ही इकलौता राज्य है जिसके पास खुद का ना तो प्लेन है और ना ही हेलीकॉप्टर. लीज पर प्लेन और हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल पहले बिहार सरकार करती थी और अब अब बिहार सरकार के पास अपना प्लेन, हेलिकॉप्टर होगा तो इसमें बीजेपी को किस बात की आपत्ति है.
HIGHLIGHTS
- सुशील मोदी से पप्पू यादव का सवाल
- 'छोटे मोदी' के पेट में क्यों हो रहा प्लेन खरीदने पर दर्द?
Source : News State Bihar Jharkhand