Bihar Politics: राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने पर सियासी बवाल, BJP ने कहा - उनके सक्रिय होने से हमे होगा फायदा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने के बाद पूरे पार्टी में खुशी का माहौल है. वहीं, विपक्ष ये कह रही है कि हमारी ताकत अब और भी ज्यादा बढ़ गई है.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
rahul

Rahul Gandhi( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने के बाद पूरे पार्टी में खुशी का माहौल है. वहीं, विपक्ष ये कह रही है कि हमारी ताकत अब और भी ज्यादा बढ़ गई है. बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि राहुल गांधी की आवाज को दबाने के लिए पीएम मोदी ने ये साजिश रची थी. पीएम मोदी को अडानी और अंबानी पर सवाल उठाना नागवार गुजरता है. राहुल गांधी इन पर सवाल ना उठाए इसीलिए उनकी संसद की सदस्यता को रद्द कर दिया गया था, लेकिन अब तो पहले से भी ज्यादा जोश के साथ राहुल गांधी सवाल उठाएंगे. राहुल गांधी देश की जनता की आवाज हैं.

'विपक्ष की बढ़ गई ताकत'

वहीं, राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने के बाद विपक्ष भी काफी उत्साहित नजर आ रही है. जेडीयू प्रवक्ता डॉ सुनील कुमार का ने कहा कि उनकी संसद सदस्यता बहाल होने से विपक्ष की ताकत और भी ज्यादा बढ़ गई है. हताशा में राहुल गांधी की संसद सदस्यता को रद्द कर दिया गया था. राहुल गांधी एक बार फिर से जनता की आवाज को प्रमुखता से उठाएंगे.

'राहुल गांधी अब दोगुनी जोश से पूछेंगे सवाल'

वहीं, आरजेडी प्रवक्ता व पूर्व विधायक एज्या यादव ने कहा कि विपक्ष को अब नई ताकत मिल गई है. राहुल गांधी को मिले न्याय से ना सिर्फ कांग्रेस मजबूत हुई है बल्कि विपक्ष भी मजबूत हो गया है. राहुल गांधी अब दोगुनी जोश से केंद्र सरकार से जनता से जुड़े सवाल पूछेंगे. जनता की आवाज को दबाने के लिए उनके खिलाफ ये साजिश रची गई थी. 

यह भी पढ़ें : क्या आनंद मोहन को फिर होगी जेल? रिहाई के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

'बीजेपी ने कहा इससे हमारा ही है फायदा' 

दूसरी तरफ राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने से मल्लिकार्जुन खड़गे सबसे ज्यादा दुखी हैं. राहुल गांधी को क्या सवाल पूछना चाहिए यह तक पता नहीं है. राहुल गांधी जब सक्रिय होते हैं तो बीजेपी को उसका फायदा होता है. राहुल गांधी खुद कांग्रेस के लिए विपक्ष की तरह काम करते हैं. 

HIGHLIGHTS

  • पीएम मोदी ने रची थी साजिश - राजेश राठौर
  • राहुल गांधी जनता की हैं आवाज - राजेश राठौर
  • विपक्ष की बढ़ गई ताकत - JDU
  • राहुल गांधी अब दोगुनी जोश से पूछेंगे सवाल - RJD
  • बीजेपी ने कहा इससे हमारा ही है फायदा - BJP

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News BJP rahul gandhi RJD JDU Bihar political news Bihar Congress
Advertisment
Advertisment
Advertisment