बिहार में सियासी घमासान: CM पद से इस्तीफा देने पर PM Modi ने नीतीश कुमार को दी बधाई, जानें क्या कहा

बिहार में पिछले कुछ दिनों से लगाए जा रहे सियासी कयासों पर विराम लग गया है. नीतीश ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा देने के लिए गाड़ियों के काफिले के साथ राजभवन पहुंचे थे. इस्तीफा देने से पहले नीतीश ने पीएम नरेंद्र मोदी से बात की. मोदी ने नीतीश को 'शुभकामनाएं' दी हैं.

author-image
Ritu Sharma
एडिट
New Update
bihar political pm modi

CM नीतीश कुमार( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Bihar Politics News: बिहार में महागठबंधन की सरकार गिर गई है. बिहार में पिछले कुछ दिनों से लगाए जा रहे सियासी कयासों पर विराम लग गया है. नीतीश ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा देने के लिए गाड़ियों के काफिले के साथ राजभवन पहुंचे थे. इस्तीफा देने से पहले नीतीश ने पीएम नरेंद्र मोदी से बात की. मोदी ने नीतीश को 'शुभकामनाएं' दी हैं. पीएम मोदी ने कहा कि, ''एनडीए के साथ अच्छा से सरकार चलाईए.''

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार के इस्तीफे पर भड़के तेज प्रताप, बिहार के लोगों ने भी दी प्रतिक्रिया; VIRAL

उधर, नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद पटना में प्रधानमंत्री मोदी के साथ नीतीश कुमार के भी पोस्टर लगाए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, सीएम आवास पर जेडीयू विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को सभी तरह के फैसले लेने के लिए अधिकृत किया गया. इसके बाद नीतीश कुमार ने महागठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का फैसला किया. बताया जा रहा है कि विधायकों की बैठक के दौरान नीतीश कुमार को पीएमओ से फोन आया. बिना देर किए नीतीश ने फोन उठाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर नीतीश कुमार से बात की और उन्हें बिहार की नई सरकार के लिए 'अग्रिम बधाई' दी.

26 जनवरी को ही दे दिया था इस्तीफे का संकेत

आपको बता दें कि नीतीश कुमार के इस्तीफे के साथ ही रविवार को बीजेपी के सभी विधायकों और प्रमुख नेताओं की बैठक हुई जिसमें सरकार बनाने के लिए जेडीयू को समर्थन देने का फैसला लिया गया, हालांकि इसके संकेत पहले से ही मिल रहे थे. वहीं 26 जनवरी को राजभवन में हाई टी पार्टी के दौरान जिस तरह नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक-दूसरे से हंसी-मजाक में बातें करते दिखे, उससे बहुत कुछ साफ हो गया. 

इसके अलावा शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आधिकारिक दौरे पर बक्सर गए थे जहां केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने गाजे-बाजे के साथ उनका स्वागत किया.  साथ ही दोनों ने एक साथ पूजा-अर्चना कर एक बार फिर राजनीति के सफर पर साथ चलने के संकेत दे दिए हैं.

'गठबंधन में काम करने में हो रही थी परेशानी' - नीतीश कुमार

इसके साथ ही आपको बता दें कि राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद बाहर निकले नीतीश कुमार ने मीडियाकर्मियों से बात की. मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि, ''डेढ़ साल पहले उनके (गठबंधन) के साथ सरकार बनाए, लेकिन सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था. उन लोगों के साथ काम करने में परेशानी हो रही थी. बहुत मेहनत करके इंडिया गठबंधन बनाया, सबको एकजुट करने में काफी काम किया, लेकिन उन्हें छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा.'' अब इस बयान के बाद माना जा रहा है कि शाम तक सब कुछ तय हो जाएगा और बीजेपी के समर्थन से नीतीश कुमार नौवीं बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

HIGHLIGHTS

  • बिहार में 9वीं बार CM पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार 
  • 'गठबंधन में काम करने में हो रही थी परेशानी' - नीतीश कुमार
  • 26 जनवरी को ही दे दिया था इस्तीफे का संकेत

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics PM Narendra Modi CM Nitish Kumar Latest News of Bihar Politics bihar politics news Sushil Kumar Modi on Nitish Kumar PM Narendra Modi Kundali Chirag Paswan attacked Nitish Kumar Narendra Modi called Nitish Kumar Bihar chief minister Nitish
Advertisment
Advertisment
Advertisment