दरभंगा AIIMS पर सियासत जारी, अब सुशील मोदी ने CM नीतीश से पूछे ये सवाल

दरभंगा AIIMS पर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए बयान के बाद लगातार सियासत जारी है. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार पर सवालों की झड़ी लगा दी गई है.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
nitish kumar sushil modi

CM नीतीश कुमार व सुशील मोदी (बाएं)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

दरभंगा AIIMS पर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए बयान के बाद लगातार सियासत जारी है. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार पर सवालों की झड़ी लगा दी गई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार ने दरभंगा एम्स योजना को राजनीति में फँसाया है. साथ ही सवाल किया है कि एम्स के लिए दरभंगा में दी गई 81 एकड़ जमीन वापस क्यों ली गई ? इस संस्थान को सहरसा ले जाने के लिए जदयू सांसदों से क्यों दिलवाया गया ज्ञापन? अशोक पेपर मिल परिसर में एम्स के लिए जमीन देने की घोषणा किसके इशारे पर की गई थी?

सुशील मोदी ने लगाई सवालों की झड़ी

पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि महागठबंधन सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार ने राजद-जदयू के बीच श्रेय लेने की खींचतान के चलते दरभंगा में एम्स बनाने का मामला उलझा दिया. वे बतायें कि एम्स को दी गई 81 एकड़ जमीन वापस क्यों ली गई? सुशील मोदी ने कहा कि यदि दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल (डीएमसीएच) व्यस्त क्षेत्र में होने के कारण एम्स के लिए उपयुक्त नहीं है, तो सरकार ने इसी परिसर में पहले 81 एकड़ जमीन क्यों दी थी? उन्होंने पूछा कि 2000 करोड़ रुपये से बनने वाले एम्स-दरभंगा को सहरसा ले जाने के लिए नीतीश कुमार ने दिनेशचंद्र यादव सहित 15 जदयू सांसदों से ज्ञापन क्यों दिलवाया ?

ये भी पढ़ें-Nawada News: खाकी की लापरवाही ने शिक्षक को आत्महत्या करने के लिए किया मजबूर, जानिए-क्या है पूरा मामला?

कौन चाहता था कि दरभंगा में AIIMS ना बने?

सुशील मोदी ने पूछा कि महागठबंधन सरकार बनने और स्वास्थ्य सहित कई विभाग तेजस्वी प्रसाद यादव को मिलने पर लालू प्रसाद के करीबी भोला यादव ने अशोक पेपर मिल (हायाघाट) के परिसर में एम्स के लिए जमीन देने की घोषणा किसके इशारे पर की थी? कौन चाहता था कि एम्स दरभंगा में नहीं बने? उन्होंने कहा कि दरभंगा में एम्स बनाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नहीं मिले, इसलिए पहले दो साल तक तो मुख्यमंत्री इस बात अड़े रहे कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) को ही अपग्रेड कर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बना दिया जाए. उन्होंने कहा कि किसी मेडिकल कॉलेज को अपग्रेड कर एम्स बनाने का नियम नहीं है, इसलिए अन्तत: बिहार सरकार दरभंगा एम्स के लिए डीएमसीएच परिसर में ही  150 एकड़ जमीन देने पर राजी हो गई. 82एकड़ जमीन आवंटित भी कर दी गई थी.

दूसरी भूमि देने की मांग की गई थी

सुशील मोदी ने कहा कि बाद में जदयू के दबाव में बिहार सरकार ने शोभन बाइपास में जो 151 भूमि आवंटित की, वह सड़क से 30फीट नीचे गड्ढे में जल-जमाव वाली भूमि थी. उसे केंद्रीय टीम ने एम्स का भवन बनाने के लिए उपयुक्त नहीं पाया. उन्होंने कहा कि शोभन की जमीन का निरीक्षण करने बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने इसे अस्वीकार कर दिया और कोई दूसरी भूमि आवंटित करने का आग्रह किया. सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने दरभंगा एम्स की कल्याणकारी योजना को ही घटिया राजनीति के गहरे गड्ढे में धकेल दिया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के बाद केवल बिहार को दो एम्स(पटना, दरभंगा) की सौगात देने का निर्णय किया था, लेकिन राज्य सरकार के असहयोग के कारण यहाँ केवल एक एम्स (पटना) बन पाया.

HIGHLIGHTS

  • दरभंगा AIIMS को लेकर जारी है सियासत
  • सुशील मोदी ने सीएम नीतीश पर लगाई सवालों की झड़ी
  • दरभंगा AIIMS योजना को लटकाने का लगाया आरोप
  • उपयुक्त जमीन AIIMS के लिए नहीं देने का लगाया आरोप

Source : News State Bihar Jharkhand

Nitish Kumar BJP CM Nitish sushil modi Darbhanga AIIMS Politics on Darbhanga AIIMS
Advertisment
Advertisment
Advertisment