Advertisment

रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान पर जारी है सियासत, तेज प्रताप यादव ने की संसद सदस्यता रद्द करने की मांग

उन्होंने कहा, "हम चाहेंगे कि सरकार उनकी सदस्यता को रद्द करे... यह निंदनीय है. तेज प्रताप यादव ने आगे कहा कि यह लोग संविधान और तिरंगा को नहीं मानते. हम चाहेंगे कि इनके खिलाफ मुकदमा चले. इस तरह के शब्द प्रयोग करना लोकतंत्र के लिए घातक है.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
Tej pratap

तेज प्रताप यादव, मंत्री, बिहार सरकार( Photo Credit : फाइल फोटो)

संसद में चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली को लेकर विवादित टिप्पणी को लेकर बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने करारा हमला बोला है. तेज प्रताप यादव ने मांग की है कि रमेश बिधूड़ी की सदस्यता खत्म होनी चाहिए. उन्होंने कहा, "हम चाहेंगे कि सरकार उनकी सदस्यता को रद्द करे... यह निंदनीय है. तेज प्रताप यादव ने आगे कहा कि यह लोग संविधान और तिरंगा को नहीं मानते. हम चाहेंगे कि इनके खिलाफ मुकदमा चले. इस तरह के शब्द प्रयोग करना लोकतंत्र के लिए घातक है. इससे पहले लालू यादव ने भी बीजेपी पर रमेश बिधूड़ी के बहाने करारा हमला बोला था.

Advertisment

लालू यादव ने भी बोला बीजेपी पर हमला

संसद में विशेष सत्र के दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा संसद में बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ कई आपत्तिजनक शब्द कहे गए. अब इस  मामले को लेकर जमकर राजनीति हो रही है. हालांकि, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रमेश बिधूड़ी द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए तुरंत संसद में ही माफी मांग ली लेकिन विपक्ष का गुस्सा शांत नहीं हुआ है. ताजा मामले में आरजेडी चीफ लालू यादव ने रमेश बिधूड़ी पर हमला करते हुए कहा कि रमेश बिधूड़ी ने अपने मन से कुछ नहीं बोला उन्होंने जो भी बोला वो पीएम मोदी के इशारे पर बोला है. जिस तरह की असंसदीय भाषा का इस्तेमाल रमेश विधुड़ी ने किया वह लोकतंत्र के लिए चिंताजनक है. लालू यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि ये इनका अमृतकाल नहीं है बल्कि विषकाल चल रहा है.

ये भी पढ़ें-BJP सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान पर बवाल, लालू यादव बोले-'ये बीजेपी का अमृतकाल नहीं... विषकाल है'

Advertisment

लालू ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री ने देश की समृद्ध संसदीय परंपराओं के विरुद्ध ऐसी विकृत सामाजिक राजनीतिक संस्कृति को जन्म दिया है जिसमें इनकी एक सांसद राष्ट्रपिता गांधी जी के हत्यारे आतंकवादी का महिमा मंडन करती है. PM के इशारे पर एक बीजेपी सांसद पार्लियामेंट के अंदर विपक्ष के एक सांसद के लिए जिस अमर्यादित, असंसदीय और तुच्छ भाषा का प्रयोग कर रहा है वह घोर आपत्तिजनक, निंदनीय एवं लोकतंत्र व समाज के लिए चिंताजनक है. यह इनका अमृतकाल नहीं बल्कि विषकाल है.'

क्या कहा था रमेश विधुड़ी ने?

गुरुवार को लोकसभा में चंद्रयान 3 की सफलता पर संसद में चर्चा हो रही थी और बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी सदन में अपनी बात रख रहे थे. वो बात रख ही रहे थे तभी बीएसपी सांसद दानिश अली ने उन्हें बीच में टोक दिया. दानिश अली का टोकना था और रमेश बिधूड़ी का बिफरना. रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली के साथ कई आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. रमेश बिधूड़ी के खिलाफ विपक्ष ने मोर्चा खोल दिया. मामले में राजनाथ सिंह ने तुरंत हस्तक्षेप किया और बिधूड़ी की तरफ से दुख जताकर माफी मांगी. उसके बाद मामला जैसे-तैसे शांत हुआ.

Advertisment

HIGHLIGHTS

  • रमेश बिधूड़ी के बयान पर जारी है सियासत
  • तेज प्रताप यादव की संसद सदस्य रद्द करने की मांग
  • लालू यादव ने भी बोला बीजेपी पर करारा हमला

Source : News State Bihar Jharkhand

Tej pratap yadav Bihar political news Bihar News Ramesh Bidhuri
Advertisment
Advertisment