JP Nadda in Bihar: बिहार में बढ़ती सियासत के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इन दिनों अपने दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. दौरे के दूसरे दिन (07 सितंबर) उन्होंने पटना सिटी स्थित तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा पहुंचकर अपनी यात्रा की शुरुआत की. उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे. गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद नड्डा ने पार्टी के अनुसूचित जाति सदस्यता अभियान की शुरुआत की.
दलित बस्ती में सदस्यता अभियान की शुरुआत
आपको बता दें कि जेपी नड्डा ने पटना सिटी के खाजेकलां क्षेत्र की दलित बस्ती में जाकर लोगों से मुलाकात की और बीजेपी के सदस्यता अभियान का आगाज कियाय. उनके साथ बीजेपी के अन्य बड़े नेता, जैसे पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, स्थानीय विधायक नंदकिशोर यादव, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी शामिल थे. इस दौरान नड्डा ने दलित परिवार के घर में चाय की चुस्की लेते हुए एक सियासी संदेश भी दिया, जो आगामी चुनावों के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
पटना: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य भाजपा नेताओं ने दलित के घर चाय पी। pic.twitter.com/fhKjv9lkIQ
— IANS Hindi (@IANSKhabar) September 7, 2024
यह भी पढ़ें : CM नीतीश कुमार ने फिर की भाजपा की तारीफ, बिहार के विकास का दिया क्रेडिट
सदस्यता अभियान में दिखा उत्साह
वहीं बता दें कि इस सदस्यता अभियान के तहत नड्डा ने सैकड़ों लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. उन्होंने कहा कि यह केवल बीजेपी में ही देखने को मिलता है कि पार्टी के राष्ट्रीय, प्रदेश और मंडल अध्यक्ष एक साथ सदस्यता अभियान में हिस्सा लेते हैं. नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी का लक्ष्य 10 करोड़ सदस्यों को जोड़ना है, जो भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक ताकत को दर्शाता है.
अस्पतालों का लोकार्पण और एम्स का निरीक्षण
साथ ही आपको बता दें कि नड्डा का दौरा यहीं खत्म नहीं हुआ. पटना से निकलकर वे मुजफ्फरपुर और दरभंगा पहुंचे, जहां वे सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा, दरभंगा के शोभन क्षेत्र में प्रस्तावित एम्स के लिए साइट का निरीक्षण भी उनके कार्यक्रम का हिस्सा है. इस निरीक्षण से स्पष्ट है कि केंद्र सरकार बिहार के स्वास्थ्य सेवाओं के विकास को प्राथमिकता दे रही है.
दौरे का राजनीतिक महत्व
इसके अलावा आपको बता दें कि जेपी नड्डा का यह दौरा आगामी चुनावों से पहले बिहार में बीजेपी के मजबूत संगठनात्मक ढांचे को स्थापित करने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. दलित परिवारों से सीधा संवाद और सदस्यता अभियान बीजेपी की सामाजिक पहुंच को और व्यापक बनाने का संकेत देता है.