अररिया में पत्रकार की हुई हत्या मामले में अब सियासत गर्म होते नजर आ रही है. विपक्ष सरकार पर निशाना साधा रही है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले में संज्ञान लिया है. दरअसल एयरपोर्ट के निरीक्षण के लिए मुख्यमंत्री पहुंचे थे. इस दौरान जब उनसे पत्रकार की हत्या को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमने अधिकारियों से पूछा है कि आखिर पूरा मामला क्या है? अधिकारियों से फोन पर बात हुई है. अधिकारियों को इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया गया है.
बीजेपी ने खोल दिया मोर्चा
पत्रकार हत्याकांड पर बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी एमएलसी संजय मयूख ने कहा कि बिहार सरकार ने अपराधियों के समक्ष घुटने टेक दिए हैं. अपराधियों के गठजोड़ से बिहार सरकार चल रही है. बीजेपी विधायक राजू सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार में अपराधियों का बोलबाला है. नीतीश सरकार पर जंगलराज का आरोप ऐसे ही नहीं लग रहा है. पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि नीतीश कुमार ने सुशासन को तिलांजलि दे दी है. जिस जंगलराज के खिलाफ नीतीश कुमार थे. आज सत्ता में उसी जंगलराज के लोगों के साथ हैं.
RJD ने दी सफाई
वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष ने हमला बोलना शुरू कर दिया है. बिहार में पहले पुलिसवाले की हत्या और अब पत्रकार की हत्या को लेकर बीजेपी बिहार सरकार पर हमलावर है. BJP का आरोप है कि नीतीश को बिहार की नहीं दिल्ली की चिंता है तो वही RJD प्रवक्ता शक्ति यादव ने नीतीश कुमार का बचाव करते हुए कहा कि जो लोग यह कह रहे हैं कि बिहार में जंगल राज चल रहा है तो अन्य राज्यों के मामले में बिहार में अपराध कम है. बिहार में प्रशासन का इकबाल खत्म हो गया है यह कहना बिल्कुल गलत है.
यह भी पढ़ें : शिक्षा विभाग के निर्देश पर सियासत, विजय सिन्हा बोले-नीतीश पर संगत का असर दिखने लगा
'बीजेपी के पास नहीं है अब कोई मुद्दा'
वहीं, JDU प्रवक्ता भारती मेहता ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है. इसलिए वो अपराध को मुद्दा बना रही है, लेकिन जो आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. उसको लेकर बिहार सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है. अपराधियों पर लगातार नकेल कसी जा रही है.
सम्राट चौधरी ने कह दी ये बात
बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. पहले थानेदार की हत्या हुई अब लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार की हत्या हुई है. पुलिस उनको सुरक्षा देने में असफल रही क्योंकि वह अपने भाई जो सरपंच थे उनकी हत्या के गवाह भी थे. बिहार में अपराधी बेलगाम हुए हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली और मुंबई घूम रहे हैं. उनको बिहार में अपराध दिखाई नहीं दे रहा है. सम्राट चौधरी नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें नए चश्मा देने की जरूरत हो गई है ताकि बिहार में बढ़ रहे अपराध को देख सकें.
HIGHLIGHTS
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मामले में लिया संज्ञान
- पत्रकार हत्याकांड पर बीजेपी ने खोल दिया मोर्चा
- बीजेपी के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है - भारती मेहता
- अपराधियों पर लगातार नकेल कसी जा रही है - भारती मेहता
Source : News State Bihar Jharkhand