Advertisment

उपचुनाव: बिहार में फिर शुरू हुई चुनावी लहर, इस बार RJD के लिए कड़ी चुनौती

बिहार में लोकसभा चुनाव खत्म होने के साथ ही अब सबकी निगाहें बिहार में होने वाले उपचुनावों पर टिकी हैं. अगर बात करें महागठबंधन की तो इसकी असली परीक्षा अब उपचुनावों में होगी. तेजस्वी यादव के सामने महागठबंधन के सहयोगियों को एकजुट रखने की चुनौती है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
tejashwi0344

बिहार उपचुनाव( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Bihar Politics News: 2024 लोकसभा चुनाव में थोड़े बेहतर प्रदर्शन के बाद अब महागठबंधन में बेशक उत्साह है, लेकिन असली परीक्षा अब उपचुनाव में होगी. तेजस्वी यादव के सामने महागठबंधन के सहयोगियों को एकजुट रखने की चुनौती है. उन्हें महागठबंधन की तीन महत्वपूर्ण सीटों को भी बचाना है, जिनमें गया, जहानाबाद, आरा और बक्सर शामिल हैं. इन सीटों में दो आरजेडी और एक माले की है, जबकि एनडीए के जीतन मांझी की 'हम' की एक सीट है.

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने चंद्रबाबू नायडू को किया फोन, क्या फिर होने वाला है बड़ा उलटफेर?

महागठबंधन की सीटों की चुनौती

तेजस्वी यादव को राजद के सुधाकर सिंह की 'रामगढ़', हम के जीतन मांझी की 'इमामगंज', माले के सुदामा प्रसाद की 'तरारी' और आरजेडी के सुरेंद्र यादव की 'जहानाबाद' विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में अपनी पकड़ बनाए रखनी होगी. इन सीटों पर महागठबंधन की जीत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे न केवल महागठबंधन का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि विधानसभा में उनकी स्थिति भी मजबूत होगी.

एनडीए की सीटों इन पर नजर

वहीं, एनडीए की नजर भी उपचुनाव में अपनी स्थिति मजबूत करने पर है. अगले महीने जुलाई में बीमा भारती की रूपौली विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है. बीमा भारती जो पहले जेडीयू में थीं, आरजेडी में शामिल हो गई थीं. इस सीट पर भी महागठबंधन के सहयोगियों का दावा तेजस्वी यादव के लिए एक चुनौती है. इसके अलावा तिरहुत स्नातक विधान परिषद सीट पर भी उपचुनाव होने वाले हैं. जेडीयू के देवेश चंद्र ठाकुर के सांसद बनने के बाद इस सीट पर भी राजद के सहयोगी दल की नजर है.

राजनीतिक कौशल की परीक्षा

इसके साथ ही आने वाले उपचुनाव तेजस्वी यादव के राजनीतिक कौशल की असली परीक्षा भी होंगे. उन्हें न सिर्फ महागठबंधन की सीटें बचानी होंगी बल्कि एनडीए की सीटों में भी सेंध लगानी होगी. खासकर भाकपा माले की मांगों को पूरा करना उनके लिए एक बड़ी चुनौती होगी.

एनडीए की रणनीति

आपको बता दें कि एनडीए की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मैदान में होंगे. एनडीए के पास उपचुनाव में जीत हासिल कर विधानसभा में संख्या बल बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण मौका है. वहीं तेजस्वी यादव को महागठबंधन की सीटों को बचाने के अलावा एनडीए की विधानसभा सीटों में सेंध मारी करनी होगी. उन्हें महागठबंधन के सहयोगियों को एकजुट रखने के लिए अपनी रणनीति को मजबूत बनाना होगा.

HIGHLIGHTS

  • बिहार में फिर शुरू हुई चुनावी लहर
  • इस बार RJD के लिए कड़ी चुनौती साबित होगा उपचुनाव 
  • अब एनडीए की सीटों इन पर नजर

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Nitish Kumar Narendra Modi Latest News of Bihar Politics bihar politics news Tejashwi yadav Latest Bihar Politics News Bihar Hindi News Bihar Politic Bihar Politics News Today Bihar by election by-election on 5 seats in Bihar NDA Grand Alliance
Advertisment
Advertisment
Advertisment