अखिलेश-तेजस्वी पर निरहुआ का हमला, कहा- 'जो राम का नहीं वो किसी काम नहीं'

एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है तो वहीं दूसरी तरफ आज नई दिल्ली में इंडिया एलायंस की बैठक हो रही है, जिसमें गठबंधन की तरफ से प्रधानमंत्री के नाम और सीटों के बंटवारे पर चर्चा होनी है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Nirahua attack

निरहुआ का हमला( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Bihar Politics News: एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है तो वहीं दूसरी तरफ आज नई दिल्ली में इंडिया एलायंस की बैठक हो रही है, जिसमें गठबंधन की तरफ से प्रधानमंत्री के नाम और सीटों के बंटवारे पर चर्चा होनी है. वहीं, पटना पहुंचे बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव (निरहुआ) ने आज हो रही इंडिया अलायंस की बैठक पर कहा कि, ''पहले फैसला कर लीजिए. हम भाजपा के लोग पूरी तरह कंफर्म हैं कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे. इंडिया एलियन्स पहले कंफर्म हो जाए कि कौन प्रधानमंत्री बनेगा उसके बाद बात की जाएगी.''

यह भी पढ़ें : अश्विनी चौबे का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला, कहा- सनातन शक्ति को तोड़ना चाहते हैं

आपको बता दें कि आगे जब सांसद दिनेश लाल यादव से सवाल किया गया कि, ''आजमगढ़ सांसद द्वारा सांसदों के निलंबन और उसके बाद दिए गए बयान से अन्य लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं.'' तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, ''सभी जनता बहुत अनमोल वोट देकर उन्हें संसद में भेजती है और संसद में तख्ती उड़ाएंगे तो कार्रवाई होगी. संसद में जनता ने आपको काम करने के लिए भेजा है ना कि आपको तख्ती उड़ाने के लिए नहीं, तख्ती उड़ाएंगे तो उठाकर फेंका ही जाएगा.'' वहीं विपक्ष के द्वारा लगाया गया आरोप के सवाल पर ''विपक्ष के द्वारा गृह मंत्री से सदन में जवाब मांगा जा रहा है तो जवाब नहीं दिया जा रहा है'' इस पर उन्होंने कहा कि, ''ऐसी बात नहीं है, इसकी जांच हो रही है. जांच होने के बाद सारे रिपोर्ट सामने होगा.''

राम मंदिर मुद्दे को लेकर दिया बड़ा बयान

इसके साथ ही आपको बता दें कि आगे बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव से जब पूछा गया कि, ''क्या 2024 के लोकसभा चुनाव में राम मंदिर का मुद्दा होगा.'' इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, ''इस देश का सबसे बड़ा अगर काम हुआ है तो वह राम मंदिर का बनाना है.'' वहीं आगे उन्होंने अखिलेश यादव और तेजस्वी दोनों पर तंज कसते हुए कहा कि, ''हिंदू होकर जो अयोध्या धाम का नहीं हिंदू होकर राम का नहीं वह किसी काम का नहीं, बाकि तेजस्वी और अखिलेश ही बताएंगे कि वह राम के हैं या नहीं.''

HIGHLIGHTS

  • अखिलेश-तेजस्वी पर निरहुआ का हमला
  • कहा- 'जो राम का नहीं, वो हिंदू नहीं..'
  • 'जो राम का नही वह किसी काम का नहीं'

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics BJP hindi news CM Nitish Kumar RJD JDU Patna News Latest News of Bihar Politics Akhilesh Yadav Tejashwi yadav Nirahua Patna Bihar patna politics Patna Hindi Today Ex CM-of-UP Akhilesh Yadav Dinesh Lal Yadav Nirahua
Advertisment
Advertisment
Advertisment