जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में छात्रों और शिक्षकों पर हमले के बाद फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के कैंपस जाकर आंदोलनरत छात्रों को समर्थन देने पर घमासान मचा है. लोग इसे आने वाली फिल्म 'छपाक' का प्रचार करने की रणनीति बता रहे हैं और उनकी फिल्म का बायकॉट कर रहे हैं. दीपिका पर सियासी दलों में भी जुबानी जंग छिड़ी है. बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने तो भाजपाईयों को बकासुर की औलादें तक कह डाला है.
यह भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर शेल्टर होमः आरजेडी ने CBI पर उठाए सवाल, मोदी-नीतीश पर बोला हमला
लालू यादव के नेतृत्व वाली आरजेडी ने ट्वीट कर लिखा, 'जब से भाजपाईयों को फिल्म छपाक के संवेदनशील विषय के बारे में मालूम पड़ा जाने उन्हें क्यों लग रहा था कि फिल्म उनके ही विरुद्ध है! जन्मजात स्त्री विरोधी जो ठहरे! तभी से बकासुर की औलादें #boycottchhapaak करने का बहाना ढूंढने को मरे जा रहे थे!'
जब से भाजपाईयों को #छपाक के संवेदनशील विषय के बारे में मालूम पड़ा जाने उन्हें क्यों लग रहा था कि फ़िल्म उनके ही विरुद्ध है!
जन्मजात स्त्री विरोधी जो ठहरे!
तभी से बकासुर की औलादें #boycottchhapaak करने का बहाना ढूंढने को मरे जा रहे थे!#IStandwithDeepika #ChhapakDekhoTapaakSe
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) January 8, 2020
वहीं जेएनयू विवाद पर आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने दिल्ली पुलिस और आरएसएस को घेरा. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'जेएनयू में गोडसे के वंशजों ने ज्ञान, शील और एकता का परिचय देते हुए छात्रों के ऊपर जानलेवा हमला किया है. छात्रों के ऊपर डंडे बरसाने वाली दिल्ली पुलिस अगर इन दंगाइयों के खिलाफ सख्त कारवाई नहीं कर सकती है तो खाकी वर्दी त्यागकर संघ के शाखा में ड्यूटी करे.'
जेएनयू में गोडसे के वंशजों ने ज्ञान, शील और एकता का परिचय देते हुए छात्रों के ऊपर जानलेवा हमला किया है। छात्रों के ऊपर डंडे बरसाने वाली दिल्ली पुलिस अगर इन दंगाइयों के खिलाफ सख्त कारवाई नहीं कर सकती है तो ख़ाकी वर्दी त्यागकर संघ के शाखा में ड्यूटी करे।#StayStrongJNU
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 8, 2020
यह भी पढ़ेंः पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान ने दिया ऐसा बयान, BJP-JDU गठबंधन में पड़ सकती है दरार
गौरतलब है कि जेएनयू परिसर में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के पहुंचने पर सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया. ट्विटर पर #boycottchhapaak ट्रेंड हुआ तो कई बीजेपी नेताओं ने भी मीडिया के सामने दीपिका पादुकोण को टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थक बताया और उनकी आने वाली फिल्म 'छपाक' का बहिष्कार करने का ऐलान किया. बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि मुझे लगता है कि वह (दीपिका पादुकोण जैसे लोग) भी टुकड़े-टुकड़े गिरोह का हिस्सा हैं. भाजपा नेता एक कदम और आगे बढ़ गए और उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पीछे कुछ विदेशी भी हैं.
Source : dalchand