बिहार में इन दिनों सियासत अपने उफान पर है, आलम यह है कि नीतीश कुमार भारतीय जनता पार्टी से परेशान हैं और भाजपा को नीतीश कुमार का सरकारी तंत्र परेशान कर रहा है और यही कारण है कि पिछले कुछ दिनों में हर एक मसला बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनता जा रहा है...पहले बाबा बागेश्वर,फिर बीजेपी के कार्यसमिति का कार्यक्रम स्थल रद्द और अब महामहिम राज्यपाल के उड़न खटोले के लेकर सियासत तेज हो गई है. बिहार में आए दिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर भाजपा और नीतीश कुमार की सरकार आमने-सामने आ ही जाते हैं. बाबा बागेश्वर पटना आए तो अव्यवस्था को लेकर बीजेपी ने नीतीश कुमार से सवाल किए.
यह भी पढ़ें- मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी, कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
बिहार में सियासत उफान पर
कार्यक्रम स्थल पर 5 दिनों के हनुमंत कथा के दौरान व्यवस्था की कमी को बीजेपी ने मुद्दा बनाया. उसके बाद बीजेपी के कार्यसमिति की बैठक के लिए आवंटित ऊर्जा ऑडिटोरियम को आखरी चंद घण्टों में सरकार के द्वारा रद्द किया जाना और विवाह स्थल पर बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक अफरा तफरी में किया जाना पक्ष-विपक्ष के बीच चल रहे तू तू मैं मैं को दिखाता है. अब राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर के चंपारण दौरा में राज्य सरकार के द्वारा हेलीकॉप्टर उपलब्ध नहीं कराए जाने पर बीजेपी ने बिहार सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. राजनीतिक बहस का मुद्दा बिहार के महामहिम राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर बने हैं. दरअसल, राज्यपाल रविवार को दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम चंपारण के वाल्मिकीनगर गए मगर हेलीकॉप्टर की अनुपलब्धता के कारण उन्हें सड़क मार्ग से जाना पड़ा. अब भाजपा के कई नेताओं ने इस मामले को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है.
राज्यपाल के हेलीकॉप्टर पर सियासत
भाजपा के सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल उसी पश्चिम चंपारण इलाके से सांसद हैं. उन्होंने सड़क मार्ग पर ही महामहिम का स्वागत किया और अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी सांसद संजय जयसवाल, नीतीश कुमार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार राज्यपाल को कहीं भी जाने के लिए हेलीकॉप्टर उपलब्ध नहीं कराते हैं, क्योंकि राज्यपाल अनुसूचित जाति से आते हैं. उनको ये लगता है कि राज्यपाल के हेलीकॉप्टर पर चढ़ने से अपवित्र हो जाएगा. वे हद से ज्यादा नीचता पर उतर गए हैं.
नीतीश कुमार की तुलना धनानंद से की
संजय जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार ये भी चाहते हैं कि राज्यपाल सिर्फ किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में जाने के बजाए सिर्फ कमरे में बंद रहकर दस्तखत करें. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी नीतीश कुमार की तुलना धनानंद से करते हुए कहा कि वह तानाशाह हो गए हैं और उनकी तानाशाही का अंत जल्द होने वाला है. बिहार सरकार ने हेलीकॉप्टर को लेकर जो प्रोटोकोल की सूची जारी की है, उसमें राज्यपाल का स्थान सबसे पहला होता है.
तकनीकी खराबी की वजह से नहीं मिला हेलीकॉप्टर
राज्य सरकार के द्वारा मिलने वाले प्रोटोकॉल में सबसे पहले राज्यपाल आते हैं. उसके बाद मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, विधान परिषद के सभापति, विधानसभा के अध्यक्ष, उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश लोकायुक्त, राज्य के मंत्री मंडल स्तर के मंत्री, नेता विरोधी दल आते हैं. प्रोटोकॉल के अनुसार राज्यपाल को किसी भी सरकारी कार्यक्रम में जाने के लिए हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने से कोई रोक नहीं सकता है. बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगा रही है तो सरकार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने जवाब देते हुए कहा कि हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण राज्यपाल को हेलीकॉप्टर उपलब्ध नहीं हो पाया था. पहले भी राज्यपाल का कई कार्यक्रम हेलीकॉप्टर से हुआ है. हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के कारण मुख्यमंत्री का कार्यक्रम भी कई बार रद्द हुआ है. बीजेपी के लोग क्या चाहते हैं, गवर्नर के जान को जोखिम में डाला जाए.
कांग्रेस पार्टी भी नीतीश कुमार के पक्ष में
बीजेपी के लोग यह लिख कर दे दें कि तकनीकी खराबी के बाद उसमें जाना जोखिम है, तब भी राज्यपाल को हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराया जाए. इधर जदयू के एमएलसी नीरज कुमार भी सरकार का बचाव कर रहे. मगर हेलीकॉप्टर की उपलब्धता को लेकर सरकार के अंदर ही संशय की स्थिति नज़र आई. इधर कांग्रेस पार्टी भी नीतीश कुमार के पक्ष में खड़ी है. उनका मानना है कि बीजेपी बात का बतंगड़ बना रही है.
बीजेपी ने बनाया मुद्दा
बाबा बागेश्वर हो या महामहिम राज्यपाल इन सब को बीजेपी अपने पार्टी से जोड़ लेती है. राज्यपाल राज्य के पहले नागरिक होते हैं और उनका सबसे ज्यादा सम्मान है. बाबा बागेश्वर संत हैं, तो वह किसी एक पार्टी के नहीं हो सकते. मगर बीजेपी ने इन सभी को अपने पार्टी से जोड़ मुद्दा बना लिया है. यह तो तय है कि साल चुनावी है और ऐसे में बीजेपी नीतीश कुमार को हर मुद्दे पर घेरेगी. नीतीश कुमार ने देश में विपक्ष की गोलबंदी तेज कर दी है और इधर बिहार में मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी और आक्रमक हो गई है. लड़ाई आमने-सामने की है और चुनौतियों का सामना करने को दोनों को तैयार रहना होगा.
HIGHLIGHTS
- राज्यपाल के हेलीकॉप्टर पर सियासत
- भाजपा ने CM नीतीश पर साधा निशाना
- नीतीश कुमार की तुलना धनानंद से की
Source : Rajnish Sinha