आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के गोपालगंज दौरे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, इस वीडियो को लेकर बिहार का सियासी पारा एक बार फिर हाई हो चुका है. इस वीडियो को बिहार पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ ही लिखा कि लालू प्रसाद जब मुख्यमंत्री थे, लालू जब मुख्यमंत्री थे तब आई एस अधिकारी उनका थूकदान उठाया करते थे, अब तो गनीमत है कि एस डी पी ओ साहब लालू के लिये छाता उठाकर चल रहे हैं. नीतीश जी का यही सुशासन है? नीतीश जी ऐसे एस डी पी ओ पर कार्यवाई करने की हिम्मत दिखायेंगे?
बिहार में छतरी पर सियासत
वहीं, छाते पर सियासत के बीच गोपालगंज के हथुवा डीएसपी अनुराग कुमार ने खुद मीडिया में आकर सफाई दी है. अनुराग कुमार ने कहा कि गोपालगंज के डीएम और एसपी के निर्देश थे कि लालू जी की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाए. उनके दौरे के समय पुलिस बल के साथ मैं तैनात था, लेकिन तेज बारिश की वजह से सुरक्षा व्यवस्था सही से नहीं हो पाई. तेज बारिश हो रही थी और मेरे पास हथियार था. उसकी सुरक्षा के लिए मैंने छाता लिया हुआ था.
छाता लगाने वाले डीएसपी ने दी सफाई
मीडिया से बात करते हुए पहले अनुराग कुमार ने कहा कि लालू यादव को छाता लगाने का आरोप बिल्कुल निराधार है. वहां तेज बारिश हो रही थी. मेरे पास हथियार था. मैं शुरू से ही अपनी सुरक्षा के लिए छाता लिए हुआ था. लालू जी बुजुर्ग है, इसलिए गुड फेथ में मैंने यह काम किया. लोग इसे लेकर नेगेटिव खबर चला रहे हैं.
सम्राट चौधरी का तंज
बता दें कि इस मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी तंज कसते हुए कहा कि जिस लालू यादव को जेडीयू ने पंजीकृत अपराधी कहा था. उसी के पीछे डीएसपी छाता लेकर घूम रहे हैं. जल्द ही एसपी और डीएम भी लालू यादव को छाता लगाकर ले जाएंगे.
HIGHLIGHTS
- बिहार में छतरी पर सियासत
- छाता लगाने वाले डीएसपी ने दी सफाई
- सुशील मोदी ने ट्वीट कर उठाया सवाल
Source : News State Bihar Jharkhand