बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जापान दौरे से बिहार लौटे हैं. पटना पहुंचने पर तेजस्वी यादव ने नौकरियों के बहाने बीजेपी के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें बीजेपी ने आरजेडी पर पैसे लेकर नौकरी देने का आरोप लगाया था. तेजस्वी यादव ने कहा कि बड़े पैमाने पर नौकरियां दी जा रही है. इसलिए बीजेपी को तकलीफ हो रही है. पटना लौटते ही तेजस्वी यादव ने कहा कि दो महीने के अंदर सरकार के प्रयास से एक लाख से ज्यादा लोगों को नौकरियां बिहार सरकार ने दी है. बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के लोग बताएं कि 18 सालों तक केंद्र और बिहार की सत्ता में रहे. क्या कभी एक साथ इतनी नौकरियां बिहारियों को दिया. तेजस्वी ने कहा कि जो हम लोग कहते हैं, उससे पूरा करके भी दिखाते हैं.
शिक्षक बहाली पर क्रेडिट लेने के सवाल पर बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि इसमें क्रेडिट लेने वाली कोई बात नहीं है, बल्कि हम सीएम नीतीश कुमार को बधाई देना चाहते हैं कि उन्होंने इतने कम समय में शिक्षक बहाली की पूरी प्रक्रिया को संपन्न कराते हुए आज लाखों को लोगों को रोजगार मुहैया करा रहे हैं. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी एक विभाग ने इतने बड़े पैमाने पर नौकरियां युवाओं को दी है.
ईडी और IT के बहाने केंद्र पर निशाना
बिना नाम लिए तेजस्वी यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 50 हजार नियुक्ति पत्र बांटा जाता है तो उसका प्रचार प्रसार किया जाता है. महानाटक होता है, लेकिन आज गांधी मैदान में 1.20 लाख युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है. तेजस्वी ने कहा कि नियुक्ति पत्र बांटे जाने के बाद ईडी और IT कार्रवाई शुरू कर देगी.