Advertisment

पूजा सिंघल मामले में ईडी की झारखंड-बिहार में सात जगहों पर छापेमारी

ईडी को आईएएस पूजा सिंघल एवं अन्य से पूछताछ में जो जानकारियां मिली हैं, उसके मुताबिक मनीलांड्रिंग के मामले में राज्य के कम से कम तीन टॉप ब्यूरोक्रेट के कनेक्शन हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Pooja Singhal

आईएस पूजा सिंघल को किया जा चुका है बर्खास्त.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

मनी लांड्रिंग के मामले में ईडी ने झारखंड और बिहार में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. मंगलवार सुबह से रांची और बिहार के मुजफ्फरपुर में व्यवसायियों और बिल्डर्स के सात ठिकानों पर एक साथ रेड की जा रही है. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई झारखंड की निलंबित आईएएस पूजा सिंघल और चार जिलों के जिला खनन पदाधिकारियों से पिछले एक पखवाड़े से चल रही पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर की जा रही है. ईडी के मुताबिक मनीलांड्रिंग के मामले में राज्य के कम से कम तीन टॉप ब्यूरोक्रेट के कनेक्शन हैं. ईडी को सूचना मिली है कि रियल इस्टेट में कई अफसरों का पैसा लगा है.

रांची की सबसे पॉश कॉलोनी अशोकनगर में विशाल चौधरी नामक व्यवसायी, भगवती कन्स्ट्रक्शन के मालिक अनिल झा, दुर्गा डेवलपर्स के मालिक दुर्गा झा और बिल्डर निशित केसरी के रांची स्थित अलग-अलग ठिकानों पर ईडी ने छापामारी में कई दस्तावेज बरामद किये हैं. इन सभी बिल्डर्स ने हाल में रांची शहर में कई बड़े प्रोजेक्ट्स का निर्माण किया है. भरोसेमंद सूत्रों के अनुसार, ईडी को आईएएस पूजा सिंघल एवं अन्य से पूछताछ में जो जानकारियां मिली हैं, उसके मुताबिक मनीलांड्रिंग के मामले में राज्य के कम से कम तीन टॉप ब्यूरोक्रेट के कनेक्शन हैं. ईडी को सूचना मिली है कि रियल इस्टेट में कई अफसरों का पैसा लगा है.

इसके पहले बीते 6 मई से 8 मई तक झारखंड की खनन एवं उद्योग सचिव पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा, उनके सीए सुमन कुमार सिंह सहित इनसे संबंधित लोगों के पांच राज्यों बिहार, झारखंड, बंगाल, राजस्थान और एनसीआर स्थित ठिकानों पर छापामारी की थी. इस दौरान 19 करोड़ रुपये नगद सहित बड़े पैमाने पर अवैध निवेश के दस्तावेज बरामद किये गये थे. इसके बाद आईएएस पूजा सिंघल को गिरफ्तार भी कर लिया गया. ईडी उन्हें रिमांड पर लेकर पिछले 13 दिनों से पूछताछ कर रही है.

HIGHLIGHTS

  • ईडी को पूजा सिंघल से पूछताछ में मिला था सुराग
  • मंगलवार को व्यवसायियों और बिल्डर्स के यहां छापेमारी
Bihar ed Jharkhand ईडी Raid Pooja singhal बिहार झारखंड पूजा सिंघल छापेमारी
Advertisment
Advertisment
Advertisment