बिहार में धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर लगातार सियासी घमासान मचा हुआ है. पटना की सड़कों पर धीरेंद्र शास्त्री के स्वागत में लगाए गए पोस्टर फाड़ते हुए कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. इसके बाद अब बीजेपी कार्यालय के बाहर मुस्लिम समाज के लोगों ने भी पोस्टर के जरिए बाबा का समर्थन किया है. इसके साथ ही बाबा बागेश्वर का विरोध करने वाले को पागलखाने और पाकिस्तान भेजे जाने की बात पोस्टर के जरिए कही जा रही है.
बागेश्वर बाबा के समर्थन में पोस्टर
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय के बाहर जो पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें एक नवाब अली जो अल्पसंख्यक समाज के हैं उन्होंने बाबा के स्वागत में पोस्टर लगाया है. जिसमें लिखा है कि विपक्षियों के गली में मचा है खलबली, बजरंगबली जी के समर्थन में खड़ा है नवाब अली, सनातन धर्म का मक्का बिहार की पावन धरती पर बागेश्वर जी का हार्दिक अभिनंदन है.
पाकिस्तान भेजने की बात
वहीं, दूसरी तरफ बागेश्वर सरकार का विरोध करने वाले को पागलखाने और पाकिस्तान भेजे जाने की बात कही जा रही है और 2024-25 में बिहार की जनता क्लीन बोल्ड कर देगी इस बात का जिक्र किया गया है.
बिहार में पारा हाई
बाबा बागेश्वर की कथा को लेकर बिहार में पारा हाई है. जमकर राजनीति हो रही है. एक दूसरे पर शब्दों के वाण चल रहे हैं. बीजेपी बाबा को रोक लेने की चुनौती दे रही है. वहीं, RJD भी बाबा के विरोध करने में पीछे नहीं हट रही. वहीं, इन सब के बीच पटना में बागेश्वर बाबा के प्रवचन के लिए भव्य तैयारी हो रही है.
बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम की तैयारी
- 3 लाख स्क्वायर फीट में भव्य पंडाल तैयार
- जर्मन तकनीक से तैयार किया गया पंडाल
- बाबा बागेश्वर के कथा के लिए किया जा रहा स्टेज तैयार
- ग्रीन रूम से लेकर किचन तक की व्यवस्था
- कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
- महिला श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम
- महिला श्रद्धालुओं के लिए रहने की भी व्यवस्था
- सभी श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का भी इंतजाम
- कार्यक्रम स्थल पर लगाया गया मेडिकल कैंप
HIGHLIGHTS
- बिहार में धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम
- कार्यक्रम को लेकर मचा सियासी घमासान
- बीजेपी कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर
- मुस्लिम समाज के लोगों ने किया समर्थन
Source : News State Bihar Jharkhand