Prashant Kishor Latest News: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा गरम है तो वहीं चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बड़ा दावा किया है. इस दावे को 'इंडिया' गठबंधन या बीजेपी के नेता सुन लें तो आग बबूले हो जाएंगे. बता दें कि सोमवार (20 मई) को पीके ने अपना बयान जारी कर कहा है कि, ''लोगों ने बताया कि बिहार में सबसे ज्यादा परेशान बुजुर्ग लोग हैं, जो मजदूरी भी नहीं कर सकते हैं. उन्होंने वादा किया कि जन सुराज सत्ता में आती है तो 60 साल से अधिक उम्र की महिला और पुरुषों के लिए हर महीने दो हजार रुपये पेंशन की व्यवस्था की जाएगी.''
आपको बता दें कि आगे प्रशांत किशोर ने कहा कि, ''इस बार हम संकल्प लेकर आए हैं. हमने किसी नेता और दल का नहीं आपका हाथ पकड़ा है, आपके बच्चों का हाथ पकड़ा है. दो साल में जैसे आप दही को मथकर मक्खन निकालते हैं, वैसे ही समाज को मथकर, बिहार को मथकर ऐसे लोगों को निकालेंगे, जिसको आपके आशीर्वाद और वोट से जिताकर लाएं और जनता का राज बनाएं. दो साल में जनता का राज बनेगा.''
यह भी पढ़ें: बिहार में 11 बजे तक इस सीट पर हुई सबसे ज्यादा वोटिंग, जानें अब तक के आंकड़े
'बिहार में ही मिलेगा रोजी-रोजगार' - प्रशांत किशोर
आपको बता दें कि आगे प्रशांत किशोर ने कहा कि, ''हमारा पहला संकल्प है, नाली-गली बने चाहे ना बने, स्कूल अस्पताल जब सुधरेगा तब सुधरेगा, लेकिन साल भर के अंदर आपके घर से जितने लोग बाहर कमाने गए हैं या आपके गांव में जितने युवा बेरोजगार बैठे हैं उनके लिए कम से कम 10 से 15 हजार का रोजी-रोजगार बिहार में करके दिया जाएगा.''
'बच्चों के लिए चाहिए पढ़ाई' - प्रशांत किशोर
वहीं आपको बता दें कि आगे लोगों से सवाल पूछते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि, ''अगली बार वोट रोजगार के लिए होना चाहिए कि पांच किलो अनाज के लिए? इस पर लोगों ने रोजगार कहा.'' आगे प्रशांत किशोर ने एक और सवाल किया कि, 'आपको अपने बच्चों के लिए पढ़ाई चाहिए या अपनी जाति का नेता चाहिए?' इस पर लोगों ने कहा कि, 'हमें अपने बच्चों के लिए पढ़ाई चाहिए.''
HIGHLIGHTS
- प्रशांत किशोर ने कर दिया बड़ा दावा
- कहा- 'बिहार में ही मिलेगा रोजी-रोजगार'
- इंडिया गठबंधन और BJP में बढ़ सकती है टेंशन!
Source : News State Bihar Jharkhand