Advertisment

नीतीश पर PK का तंज, कहा-'2025 में नहीं अभी तेजस्वी को बना दीजिए सीएम'

उन्होंने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए ये भी कहा कि 2020 के चुनावों के बाद सत्तारूढ़ गठबंधन में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी है ना कि जेडीयू.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
prashant kishore on tejsvi

फाइल फोटो( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

मशहूर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर यानि पीके ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर एक बार फिर से तंज कसा है. उन्होंने सीएम नीतीश को सलाह दी है कि तेजस्वी यादव को अभी ही बिहार का सीएम बना दीजिए ताकि 2025 तक तेजस्वी यादव को 3 साल तक काम करने का मौका मिल जाए और राज्य की जनता को उनके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें वोट देने का मौका मिले. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए ये भी कहा कि 2020 के चुनावों के बाद सत्तारूढ़ गठबंधन में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी है ना कि जेडीयू.

इसे भी पढ़ें-CM नीतीश के बयान 'जो पियेगा , वो मरेगा' पर सुशील मोदी का पलटवार-'...तो क्या जो पलटी मारेगा वो राज करेगा?'

पीके ने कहा कि मेरा सुझाव है कि 2025 का इंतजार करने की क्या जरूरत है? आज जो गठबंधन है उसमें RJD सबसे बड़ा दल है. सीएम नीतीश कुमार को अभी ही तेजस्वी को बिहार की सत्ता सौंप देनी चाहिए ताकि तेजस्वी यादव अगले तीन साल तक सीएम के तौर पर बिहार में काम करें और सूबे की जनता को उनके काम के आधार पर उन्हें वोट देने का मौका मिले. नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए पीके ने आगे कहा कि उनकी विश्वसनीयता आज की तारीख में ऐसी हो चुकी है कि उनका पीएम बनना तो दूर उनके बिहार का सीएम बने रहने पर भी संकट है. 

इसे भी पढ़ें-शराब पीने से मौत: बिहार सातवें स्थान और मध्य प्रदेश 2016 से टॉप पर!

बता दें कि तेजस्वी यादव अब अपने पिता लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी के रियल नेता हैं. तेजस्वी की अगुवाई में आरजेडी ने विहार विधानसभा के लिए 2020 में हुए चुनाव में 75 सीटें जीते थीं और राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनी. अभी भी आरजेडी राज्य में सबसे ज्यादा सीटों के साथ नंबर एक पर है और वर्तमान में जेडीयू व कांग्रेस के साथ सरकार में है. बड़ी पार्टी होने के बाद भी तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश को ही राज्य का मुखिया बने रहने में सहयोग किया और खुद डिप्टी सीएम बने. वहीं, प्रशांत किशोर, जिन्हें नीतीश के नंबर 2 के रूप में राजनीति में पदार्पण किया था, लेकिन लगातार तीखी बयानबाजी के बाद बर्खास्त कर दिए गए थे.

HIGHLIGHTS

  • PK का सीएम नीतीश कुमार पर हमला
  • अभी बना दें तेजस्वी को सीएम-PK
  • 2025 का इंतजार करने की क्या जरूरत-PK

Source : Shailendra Kumar Shukla

CM Nitish Kumar nitish-kumar-government bihar-latest-news-in-hindi bihar latest news Bihar political news Tejasvi Yadav Bihar latest news update Prashant kishore attack on nitish kumar prashant kishore and nitish kumar
Advertisment
Advertisment
Advertisment