देश के विभिन्न हिस्सों में PM मोदी के सफलतम 9 सालों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सभा के माध्यम से घर-घर जाकर मीटिंग, सभा और जनसंपर्क के माध्यम से लोगों के बीच सरकार की उपलब्धियों की चर्चा कर रहे हैं. 30 मई से 30 जून तक जारी इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता लगे हुए हैं. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी की ओर से 27 जून को हर्ष गार्डन में 15 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न पंचायतों से कार्यकर्ता शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह सांसद राकेश सिन्हा सहित कई विधायक और एमएलसी शामिल होंगे.
29 जून को अमित शाह पहुंच रहे लखीसराय
इस बात की जानकारी एक प्रेस वार्ता के माध्यम से पूर्व एमएलसी और पूर्व राष्ट्रीय मंत्री रजनीश सिंह ने अपने आवास पर आयोजित एक प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी दी है. रजनी सिंह ने बताया कि गर्मी के बावजूद भी एक बड़ी सभा का आयोजन व्यापक पैमाने पर की जा रही है. इस दौरान रजनीश सिंह ने बताया कि 29 जून को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान में देश के गृह मंत्री अमित शाह लखीसराय में 3:00 बजे दिन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. अमित शाह के इस कार्यक्रम में बेगूसराय से भारी संख्या में कार्यकर्ता, समर्थक और आम मतदाता लखीसराय के इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. रजनी सिंह ने बताया कि तकरीबन 25 हजार की संख्या में लोग इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने बेगूसराय से जाएंगे.
आगामी चुनाव को लेकर सियासत तेज
बता दें कि 2024 के चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियों ने अपनी राजनीति तेज कर दी है. 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की बैठक ने आगामी चुनाव को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. बता दें कि इस बैठक में 15 पार्टियों ने हिस्सा लिया था. विपक्षी पार्टी मिलकर 2024 के चुनाव में किसी भी तरह से भाजपा को जीतने से रोकने के लिए तत्पर दिख रही है. विपक्षा पार्टियों की बैठक ने देश की राजनीति में हलचल पैदा कर दिया है.
HIGHLIGHTS
- लखीसराय में गृह मंत्री अमित शाह की आने की तैयारी पूरी
- 29 जून को अमित शाह पहुंच रहे लखीसराय
- आगामी चुनाव को लेकर सियासत तेज
Source : News State Bihar Jharkhand