जिस सेना के जवान की शादी की सारी तैयारियां घर में चल रही थी, उसी का पार्थिव शरीर घर पहुंच गया. बता दें कि आगामी 12 मार्च को शादी होनी थी, तभी सेना के जवान का शव गांव में पहुंचते ही चीख-पुकार मच गया. जवान अपने कार्यालय में मंगलवार को कार्यरत थे. अचानक से सीने में दर्द शुरू हो गया, जिसके बाद वह आराम करने गए. फिर थोड़ी देर में ही अचेत हो गए और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कैमूर जिले के नुआंव प्रखंड के चिंतामनपुर गांव में घर में मांगलिक कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी, जिस बेटे की शादी 12 मार्च को होने वाली थी तभी उसका पार्थिव शरीर बुधवार की शाम गांव में पहुंचते ही मातम में बदल गया.
शादी से पहले घर पहुंचा पार्थिव शरीर
बताया जा रहा है कि नुआंव थाना क्षेत्र के चिंतामन पुर गांव के भूतपूर्व सैनिक श्रीनिवास यादव के 24 वर्षीय पुत्र अनीश कुमार मद्रास रेजीमेंट में क्लर्क के पद पर तैनात थे और फिलहाल बिहार के कटिहार में पोस्टेड थे. इनकी बहाली साल 2018 में हुई थी. मंगलवार को लगभग 12 बजे दोपहर को ऑफिस में काम कर रहे थे. अचानक सीने में दर्द होने लगा तो साथियों द्वारा आराम करने की बात कही गई.
12 मार्च को होने वाली थी शादी
थोड़ी देर बाद जब साथी पहुंचे तो देखे यह अचेत होकर गिरे थे. फिर हॉस्पिटल ले जाया गया, चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इनका वहीं पोस्टमार्टम कराकर शव को बुधवार की शाम परिजनों के पास लाया गया. मृत सेना के जवान की शादी 12 मार्च को होनी थी और तिलक 9 मार्च को निर्धारित था. इसी बीच इस घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया. अनीश चार भाई-बहनों में सबसे छोटे थे. बड़े भाई घर पर खेती करते हैं और मंझले भाई भी सेना में जवान हैं.
साथी जवान ने जानकारी देते हुए बताया कि मद्रास रेजीमेंट में यह कार्यरत है. 4 साल 8 महीना ड्यूटी ज्वाइन किए हुआ था. जवान को मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार को फोन करते हुए डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराया गया. यह घटना मंगलवार को दिन के 11:00 से 12:00 के बीच की है. जवान को पहले से किसी प्रकार की कोई हेल्थ प्रॉब्लम नहीं थी.
HIGHLIGHTS
- घर में चल रही थी शादी की तैयारी
- पहुंचा सेना का पार्थिव शरीर
- घर में परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
Source : News State Bihar Jharkhand