बिहार में नववर्ष पर तस्कर शराब की आपूर्ति करने की जुगाड़ में लगे हैं. यही वजह है कि यहां नए-नए तरीके से शराब की खेप पहुंचाने की कोशिश हो रही है. इसका उदाहरण बरामद पिकअप से मिला है. उत्पाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पिकअप पर लदे बिस्किट के पेट्टियों के नीचे से 80 पेट्टी विदेशी शराब बरामद किए हैं. आपकों बता दें कि मोतिहारी उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप मोतिहारी की तरफ आने वाली है. उसी दौरान देर रात उत्पाद अधीक्षक ने अवर निरीक्षक मनीष सर्राफ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और छतौनी चौक के समीप एनएच पर जांच अभियान शुरू कर दिया.
जांच अभियान के दौरान जहां एक यूपी नंबर पिकअप पर शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली. जिस दौरान पिकअप से 80 पेट्टी विदेशी शराब जब्त की गई. वहीं, उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि अवर निरीक्षक मनीष सर्राफ के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गयी थी और छतौनी चौक से उक्त पिकअप गाड़ी को पकड़ा गया. पिकअप से शराब बरामदगी के बाद उत्तरप्रदेश के कुशीनगर निवासी चालक अनीश अहमद को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि नए साल को देखते हुए उत्पाद पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ संघन अभियान चला रही है. यही वजह है कि हर रोज पुलिस भारी मात्रा में शराब बरामद कर रही है.
बता दें कि बुधवार को बिहार विधानसभा में भी शराबबंदी और जहरीली शराब की वजह से छपरा में मरे लोगों को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर बहस हुई. जहां विपक्षी पार्टी ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला तो वहीं सीएम ने भी बीजेपी पर जुबानी हमला करते नजर आए.
रिपोर्टर- रंजीत कुमार
HIGHLIGHTS
मोतिहारी में उत्पाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई
न्यू ईयर से पहले 80 पेट्टी शराब बरामद
Source : News State Bihar Jharkhand