भागलपुर: पूर्व मुखिया की हत्या करने की थी तैयारी, बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा

भागलपुर के नवगछिया  के रंगरा प्रखंड के मुरली गांव के पूर्व मुखिया की हत्या से पूर्व ही सुपारी किलर को नवगछिया की पुलिस ने धर दबोचा.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
Mukhiya ki hatya

एसडीपीओ दिलीप कुमार प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

Advertisment

भागलपुर के नवगछिया  के रंगरा प्रखंड के मुरली गांव के पूर्व मुखिया की हत्या से पूर्व ही सुपारी किलर को नवगछिया की पुलिस ने धर दबोचा. मामले में नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी है. एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि 5 मार्च को मुरली गांव के पूर्व मुखिया सुबोध साह के द्वारा रंगरा ओपी में एक आवेदन देकर यह कहा गया था की उनकी जान को खतरा है. जिसके बाद रंगरा थाना प्रभारी बिट्टू कुमार कमल के द्वारा मामला दर्ज कर मामले की छानबीन की गई.

कैसे चला पता?

पुलिस द्वारा जारी छानबीन के क्रम में ही यह बात प्रकाश में आई कि जब भी पूर्व मुखिया सुबोध साह कहीं इधर-उधर जाते-आते है तो अभिषेक कुमार उर्फ छोटु सिंह के साथ अन्य साथियों के साथ पीछा करता है तथा हमेशा इनके उपर अपना नजर बनाये रखता है. जांच मे यह भी बात प्रकाश में आई कि कुछ स्थानीय सुपारी किलर सुबोध सिंह के हत्या करने हेतु साढ़े तीन लाख रूपया भी दिया है. सुबोध साह की हत्या करने के लिए अभिषेक कुमार उर्फ छोटु सुपारी किलर के साथ 17 व 18 फरवरी को पीछे लगा हुआ था, परंतु मौका नहीं मिलने के कारण अपने साजिश को अंजाम नहीं दे पाया. जिसके पूछताछ के क्रम में जानकारी मिली कि उसने लतरा निवासी बासुकी यादव को पूर्व मुखिया की हत्या की सुपारी दी है.

ये भी पढ़ें-राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री आवास को उड़ाने की दी थी धमकी, गया पुलिस ने भेजा जेल

देशी मास्केट, दो गोलियां बरामद

सुपारी दिए जाने की बात सामने आते ही आरोपी की धड़ पकड़ के लिए कदवा और ढोलबज्जा थाना को पुलिस के द्वारा एक टीम बनाई गई. जिसके बाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली  की राजेन्द्र यादव के बासा पर एक संदिग्ध व्यक्ति कुछ लोगों के साथ हथियार और गोली के साथ किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने हेतु इकट्ठा हुए है. यह सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष, ढोलबज्जा, कदवा एवं वजा प्रभारी के द्वारा उक्त बासा पर संयुक्त छापामारी किया गया तो पुलिस बल को देखते ही एक व्यक्ति भागने लगा, जिसे टीम के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ा गया. आरोपी गोपालपुर थाना के लत्तरा निवासी बासुकी कुमार यादव था. आरोपित के निशानदेही पर पुलिस ने देशी मास्केट व दो गोली बरामद किया है. 

दो बदमाश मिलकर करने वाले थे पूर्व मुखिया की हत्या

रंगरा ओपी के मुरली में डीलर तारणी सिंह की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. 5 अक्टूबर 2018 को जमीन विवाद को लेकर हत्या किए जाने की बात सामने आई थी. उसके बाद तीन मार्च 2019 में डीलर का लाइसेंस पूर्व मुखिया सुबोध साह के बहु पायल कुमारी के नाम से नीर्गत हुआ था. डीलर पूर्व मुखिया सुबोध साह के बहू के बनने को लेकर उसके हत्या की सुपारी साढ़े तीन लाख रूपये में दी गई. सुपारी शुटर लत्तरा के बासुकी कुनार यादव को दी गई. हत्या बासुकी कुमार यादव मधेपुरा के चंदन यादव के साथ मिलकर करने वाला था. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

रिपोर्ट: अजय कुमार

HIGHLIGHTS

  • पूर्व मुखिया की हत्या करने की रची जा रही थी साजिश
  • दो बदमाश मिलकर करने वाले थे पूर्व मुखिया की हत्या
  • बदमाशों को पुलिस ने वारदात से पहले ही धर दबोचा

Source : News State Bihar Jharkhand

Bhagalpur News Bhagalpur Crime News Bhagalpur Latest News
Advertisment
Advertisment
Advertisment