प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनजातीय गौरव दिवस मनाने के लिए बिहार के जमुई पहुंचे हैं. यह भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती वर्ष समारोह की शुरुआत का प्रतीक है. पीएम मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा के सम्मान में एक स्मारक सिक्के और डाक टिकट का अनावरण किया. उन्होंने 6,640 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, जनजातीय गौरव दिवस पर भगवान बिरसा मुंडा के 150वें जयंती वर्ष के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लेना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है. जमुई की धरती से सभी आदिवासी भाई-बहनों को जय जोहार. उन्होंने कहा कि इस तरह के अयोजन की आवश्यकता ही क्यों हुई. इसका उत्तर है कि आदीवास समाज को हमेशा दबाया गया है. आदिवासी समाज ने आजादी की लड़ाई में हमेशा नेतृत्व किया है. मगर आजादी के बाद इनकी सुध नहीं ली गई. पुरानी सरकारों ने इनकी परवाह नहीं की.
जनजातीय गौरव दिवस पर भगवान बिरसा मुंडा के 150वें जयंती वर्ष के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लेना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है। जमुई की धरती से सभी आदिवासी भाई-बहनों को जय जोहार।https://t.co/0TOzSC9cJW
— Narendra Modi (@narendramodi) November 15, 2024
आदिवासी विरासत को सहेजने के लिए कई कदम उठाए
पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने आदिवासी विरासत को सहेजने का प्रयास किया है. अनेक आदिवासियों को पद्म पुरस्कार से नवाजा गया है. भगवान बिरसा मुंडा के संग्रहालय को आप सभी जरूर देखें. विरासत को सहेजने को लेकर कई संग्रहालय और रिसर्च सेंटर का शुभारंभ किया गया है. इसके साथ सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया है.
पिछली सरकारें परवाह नहीं करती थीं
पीएम मोदी ने कहा कि यह देश आदिवासी भाइयों के बलिदान को कभी नहीं भूल सकेगा. एनडीए का सौभाग्य है कि द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाने का काम किया. सीएम नीतीश बाबू ने पूर देश से उन्हें जीताने की अपील की थी. अकसर द्रोपदी मुर्मू अतिपिछड़ी आदिवासियों का जिक्र किया करती थीं. इनके बारे में पिछली सरकारें परवाह नहीं करती थीं. इसे लेकर पीएम जनमन योजना शुरू की. इससे देश के पिछड़े आदिवासियों का विकास हो रहा है. योजना के तहत एक साल पूरा हो चुका है. पिछड़ी जनजातियों को घर, बिजली और सड़क का लाभ दिया. जिसे पिछली सरकारों ने नहीं पूछा, उसे मोदी पूजता है.
पीएम ने स्वच्छता अभियान के लिए लोगों को धन्यवाद दिया
पीएम मोदी का कहना है कि आज के हर राज्य में कार्यक्रम हो रहे हैं. उन्होंने अंगिका भाषा में लोगों को नमन किया. कहा कि आज बहुत की पवित्र दिन है. आज कार्तिक पूर्णिमा है. देव दीपावली है. गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व है. आज भगवान बिरसा मुंडा की भी जयंती है. मैं सभी देशवासियों को और वनवासी भाई-बहनों को इस बात की बधाई देता हूं. इस दौरान बीते कुछ दिनों से स्वच्छता अभियान चलाया गया. भाजपा कार्यकर्ताओं भी इस अभियान में जुड़े. इस विशेष प्रयास को लेकर वे जमुद के लिए मैं जमुई के लोगों का धन्यवाद करता हूं.
आयुष्मान आरोग्यम मंदिर बनाए जा रहे
पीएम मोदी ने कहा कि आदिवासी इलाकों में आयुष्मान आरोग्यम मंदिर बनाए जा रहे हैं. प्रकृति प्रेमी आदिवासी समाज की बातें पूरी दुनिया में ले जाने की कोशिश करेंगे. आदिवासी समाज प्रकृति, सूर्य और वायु को पूजता है. देश के आदिवासी बाहुल्य जिलों में बिरसा मुंडा जनजातीय गौरव उपवन बनेंगे. इसमें हजारों पेड़ लगाए जाएंगे. इसमें हमें सभी का सहयोग चाहिए.
आदिवासी बच्चों के सपनों को पंख लग गए
पीएम मोदी का कहना है कि उनकी सरकार ने मातृभाषा में परीक्षा का विकल्प दिया है. इन फैसलों ने आदिवासी बच्चों के सपनों को पंख लग गए है. आदिवासी युवाओं ने इंटरनेशनल टूर्नामेंट में देश को मेडल दिलाए. खेलो इंडिया अभियान की मदद से आदिवासी इलाकों में खेल के मैदान तैयार किए जा रहे हैं.