गुरुवार को लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान पीएम नरेंद्र मोदी के जमुई रैली में शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी का चिराग ने स्वागत किया और कहा कि पीएम जब भी लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार की शुरुआत करते हैं तो वह जमुई की धरती से ही करते हैं. यह मेरे लिए व्यक्तिगत तौर पर भावुक पल है. पिछली बार जब पीएम यहां आए थे, तो मेरे पिता रामविलास जी भी सभा में मौजूद थे, लेकिन आज मेरे पिता यहां मौजूद नहीं हैं. मैं पीएम मोदी को यह विश्वास दिलाता हूं कि बिहार की हम 40 की 40 लोकसभा सीट जीतेंगे और यह देश के लिए जरूरी भी है कि पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने. वे दुनिया को देश के सामने झुकने को मजबूर कर चुके हैं और आज देश की लोकप्रियता बढ़ चुकी है. आज देश की आर्थिक स्थित सुधरी है तो इसका श्रेय भी पीएम मोदी को जाता है. आगे चिराग ने कहा कि आज इंडिया देशभर की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है तो इसे पीएम मोदी ने बनाया है. आज भारती दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है. तो इसका श्रेय भी पीएम मोदी को जाता है.
पीएम मोदी की सभा में भावुक हुए चिराग
जब भी देश की अर्थव्यवस्था बढ़ती है तो इसका सबसे ज्यादा फायदा गरीबों को मिलता है. पीएम मोदी ने महिलाओं से लेकर बुजुर्गों, युवाओं सबका ध्यान रखा है. चाहे वो उज्जवला हो, आयुष्मान हो, देश के प्रधानमंत्री ने हर वर्ग का पूरा ख्याल रखा है. अंतरिक्ष से लेकर सीमा सुरक्षा तक भारत को सुरक्षित रखने का काम किसी ने किया है तो वो पीएम मोदी ने किया है. इसके आगे चिराग पासवान ने कहा कि पहले जमुई को नक्सल प्रभावित कहा जाता था, लेकिन आज जमुई सुरक्षित है और यहां पीएम मोदी की रैली हो रही है. बिहार में डंबल इंजन का काम हो रहा है और देश के पीएम विकास की रोशनी फैला रहे हैं, वहीं काम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- जमुई में PM Modi का हुंकार, बोले- 'कांग्रेस और राजद ने देश का नाम खराब किया...'
पीएम मोदी ने भोजपुरी भाषा से की सभा की शुरुआत
आपको बता दें कि जमुई में सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने इसकी शुरुआत भोजपुरी भाषा से की और सबसे पहले बाबा दनेश्वर नाथ को नमन किया. वहीं, रैली को संबोधित करते हुए आगे पीएम ने सवाल किया कि मैं आपसे सवाल पूछना चाहता हूं कि ये चुनाव सभा है या विजय सभा है. आज जमुई की इस खूबसूरत धरती पर ये जनसैलाब देख कर पता चल रहा है कि जनता का मूड क्या है? जमुई की ये हुंकार बिहार के सात ही पूरे देश में गूंज रही है. इसके बाद पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. वहीं, लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा के बाद ही बिहार में 40 लोकसभा सीटों का एनडीए में बंटवारा किया जा चुका है. 17 सीटों पर बीजेपी, 16 सीटों पर जेडीयू, 5 सीटों पर लोजपा (रामविलास) और 1-1 सीट हम और एलएनएम को मिली.
HIGHLIGHTS
- जमुई पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- पीएम मोदी की सभा में भावुक हुए चिराग
- पिता रामविलास को किया याद
Source : News State Bihar Jharkhand