भागलपुर पुलिस के सामने से भागा कैदी, किस्मत ने नहीं दिया साथ

भागलपुर में पुलिस की लापरवाही से हो रहे अनोखे कारनामे देखने को मिल रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला मायागंज अस्पताल से आया है, जहां इलाज कराने आया एक कैदी हथकड़ी में लगे रस्सी को काट कर फरार होने की कोशिश करने लगा.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
bhagalpur news

भागलपुर पुलिस के सामने से भागा कैदी( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

भागलपुर में पुलिस की लापरवाही से हो रहे अनोखे कारनामे देखने को मिल रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला मायागंज अस्पताल से आया है, जहां इलाज कराने आया एक कैदी हथकड़ी में लगे रस्सी को काट कर फरार होने की कोशिश करने लगा. जिसके बाद कैदी ने हथकड़ी की रस्सी काट दी और भागने लगा, लेकिन अस्पताल के मुख्य गेट के पास ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया. भागने के दौरान उसके एक हाथ में हथकड़ी लगी हुई थी. दरअसल, एक दिन पूर्व बरारी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप में प्रहलाद स्वीपर नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया. 

यह भी पढ़ें- पटना में मंदिर हटाने का मामला, आमरण अनशन के बीच सियासी बयानबाजी शुरू

पुलिस की गिरफ्त से भागा कैदी

पुलिस की गिरफ्तारी से पहले वह भागने की कोशिश करने लगा, जिसमें उसका एक पैर टूट गया. बाइक चोर का पैर टूट जाने से वह पुलिस से ज्यादा नहीं भाग सका, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उक्त चोर को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन आज कैदी हथकड़ी का रस्सा काट कर एक पैर से वार्ड से निकल गया.

पैर में दर्द होने की वजह से भागने में असफल

खैर अस्पताल के गेट तक पहुंचते ही दूसरे पैर में दर्द होने की वजह से कैदी वहीं गिर पड़ा. जिसे पुलिस के जवानों ने देख लिया और फिर से उसे अस्पताल के वार्ड में कमरे में लेकर गए. वहीं, तैनात होमगार्ड जवान का कहना है कि वह चिट्ठा कटाने के लिए गया हुआ था. इसी दौरान कैदी किसी प्रकार से रस्सा काट कर एक ही पैर से भागने का प्रयास किया. पुलिस की गिरफ्त से भागने वाला मोटरसाइकिल चोर बचने के लिए कह रहा है कि वह दूसरे वार्ड जा रहा था. वहीं, सवाल खड़े हो रहे हैं कि अगर गिरफ्तार अपराधी थोड़ा ठीक होता तो आज पुलिस की लापरवाही के कारण एक अपराधी फिर फरार हो जाता. जबकि पुलिस की गिरफ्त से कई कैदियों की भागने की घटना लगातार सामने आती रहती है. उसके बावजूद इस तरह की लचर व्यवस्था से समझा जा सकता है कि पुलिस कितनी चुस्त-दुरुस्त है.

HIGHLIGHTS

  • भागलपुर पुलिस के सामने से भागा कैदी
  • किस्मत ने नहीं दिया साथ
  • पैर में दर्द होने की वजह से भागने में असफल

Source : News State Bihar Jharkhand

hindi news update Bihar local news update Bhagalpur News Bhagalpur Police Bhagalpur Crime News bihar News bihar Latest news
Advertisment
Advertisment
Advertisment