Advertisment

जेल में बंद कैदियों ने भी भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य, प्रशासन के तरफ से की गई सारी व्यवस्था

बिहार के जालों में बंद कैदियों ने भी इस पर्व को मनाया. जेल में ही उनके लिए सारे इंतेजाम किए गए थे.आज कुल 838 कैदियों ने भी उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया. इनमें 361 महिला एवं 476 पुरुष शामिल हैं.

author-image
Rashmi Rani
New Update
jail

कैदियों ने दिया अर्घ्य( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

बिहार के लोगों के लिए छठ पूजा काफी महत्व रखता है. आज चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व का समापन हो गया. बिहार के जालों में बंद कैदियों ने भी इस पर्व को मनाया. जेल में ही उनके लिए सारे इंतेजाम किए गए थे.आज कुल 838 कैदियों ने भी उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया. इनमें 361 महिला एवं 476 पुरुष शामिल हैं. इतना ही इस पर्व की इतनी महिमा है कि मुस्लिम कैदियों ने भी छठ पूजा मनाया और व्रत भी रखा.  

पटना के बेऊर जेल में 22 बंदियों ने उगते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया।वहीं, मुजफ्फरपुर जेल में सबसे ज्यादा 169 बंदी छठ व्रत किया. सीतामढ़ी में 117, मोतिहारी में 112, दरभंगा में 85, मुंगेर मंडल कारा में 16,कटिहार में 12, लखीराय मंडल कारा में 4, सासाराम मंडल कारा में 9 बंदी व अन्य जेलों में भी बंदी ने भी इस बार छठ व्रत किया. इनमें महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं.

छठ करने वाले इन बंदियों में कुछ मुसलमान भी हैं. छठ महापर्व के मौके पर जेल प्रशासन ने व्रत करने वाली महिला और पुरुष बंदियों के लिए विशेष इंतजाम किए. भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए जेल में ही कृत्रिम तालाबों का निर्माण कराया गया. पर्व से जुड़ी पूजन सामग्री भी उपलब्ध कराई गई. आज जेलों में छठ की अद्भुत छठा देखने को मिली. व्रत करने वाले बंदियों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया और छठी मईया से मनोकामना पूर्ण करने की कामना की.

Source : News State Bihar Jharkhand

chhath-puja-2022 Chhath Puja beur jail patna first Chhath festival Arghya waterless fasting Lord Bhaskar jailed prisoner
Advertisment
Advertisment
Advertisment