IPL-2023 लीग के चरण में आज 28वां मुकाबला दिल्ली और केकेआर के बीच अरुण जेटली स्टेडियम खेला जाएगा. DC को जहां पहली जीत का इंतजार है, तो वहीं कोलकाता जीत के पटरी पर वापस आना चाहेगा. IPL सीजन 16 के अंकतालिका में दिल्ली अंतिम पायदान पर मौजूद है तो वहीं कोलकाता सातवें स्थान पर मौजूद है. दिल्ली के टीम में बिहार से संबंध रखने वाले दो क्रिकेटर को अपना महत्वपूर्ण योगदान आज देना होगा. आइए जानते हैं इन दोनों का कैसा रहा है अभी तक का प्रदर्शन-
पृथ्वी शॉ
अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के मशहूर दिल्ली के इस ओपनर बल्लेबाज का बल्ला अभी तक खामोश है. अपने IPL कैरियर में 1 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले शॉ का फ्लॉप शो जारी है. इस सीजन में ये बल्लेबाज पांच मैचों में केवल 34 रन ही बना पाए हैं. 150 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले गया से संबंध रखने वाले ये क्रिकेटर अपनी लगातार खराब बल्लेबाजी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. टूर्नामेंट में बने रहने के लिए दिल्ली को ये मैच जीतना ही होगा. इसके लिए पृथ्वी शॉ को फार्म में आना ही होगा. आज जरूर उनके प्रशंसक चाहेंगे बड़ी पारी खेलकर अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दें.
मुकेश कुमार
गोपालगंज का रहने वाले ये मीडियम पेसर अभी तक अपनी प्रदर्शन से सबको निराश ही किया है. पिछले मैच उन्हें RCB के खिलाफ टीम से बाहर भी बैठा दिया गया था. कुमार चार मैचों में 4 विकेट जरूर हासिल किया है. लेकिन उस स्तर का गेंदबाजी अभी तक नहीं मुकेश कर पाएं हैं, जिसके लिए उन्हें टीम में चयन किया गया था. उनका सबसे खराब प्रदर्शन तो मुंबई के खिलाफ रहा जब महत्वपूर्ण मौके पर टिम डेविड जैसे बल्लेबाज का कैच छोड़ दिए थे. आज उनके प्रशंसकों के साथ बिहार के खेल प्रेमियों भी शादार गेंदबाजी की उम्मीद किए होंगे. अगर मुकेश को आज KKR के खिलाफ टीम में शामिल किया जाता है तो उन्हें जरूर बेहतर प्रदर्शन करना होगा.
स्क्रिप्ट- पिन्टू कुमार झा
HIGHLIGHTS
- अभी तक दोनों रहे हैं असफल
- मुकेश केवल चार विकेट निकाल पाए
- पृथ्वी शॉ पांच मैंचो में 34 रन बनाए
Source : News State Bihar Jharkhand