Advertisment

प्रो. चंद्रशेखर ने केके पाठक को नसीहत, कहा-...गलत व्यवहार पर होगी कार्रवाई

मधेपुरा में पहुंचे शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने इशारों-इशारों में केके पाठक को नसीहत दे डाली. शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग के सचिव शिक्षा विभाग को घूम घूम कर मजबूत कर रहे हैं अच्छी बात है.

author-image
Jatin Madan
New Update
k k pathak news

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

मधेपुरा में पहुंचे शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने इशारों-इशारों में केके पाठक को नसीहत दे डाली. शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग के सचिव शिक्षा विभाग को घूम घूम कर मजबूत कर रहे हैं अच्छी बात है, लेकिन शिक्षकों के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करेंगे तो सरकार समीक्षा कर कार्रवाई भी करेंगी. चंद्रशेखर ने कहा कि जानकारी मिली है कि सचिव केके पाठक शिक्षकों के साथ अभद्रता भी करते हैं. प्रो. चंद्रशेखर अंबेडकर परिचर्चा जन जागरण अभियान के तहत एक जनसभा में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि मोदी सरकार एक बार फिर पुलवामा की घटना को दोहराना चाहती है.

लंबे समय से चल रही है तनातनी 

आपको बता दें कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक और शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के बीच काफी दिनों तनातनी देखने को मिल रही है. यह तनातनी पिछले कुछ दिनों पहले पीत पत्र से शुरू हुई थी और अब प्रोफेसर चंद्रशेखर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है. जिसके बाद कई दिनों तक शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर अपने कार्यालय भी नहीं जा रहे थे और उनकी सरकारी गाड़ी कार्यालय के बाहर लगा दी गई है.

यह भी पढ़ें: Bihar News: केके पाठक के नए फरमान पर क्या है शिक्षकों की राय? सियासी दंगल भी शुरू

केके पाठक के एक के बाद एक फरमान

आपको बता दें कि शिक्षा विभाग के ACS केके पाठक हर रोज कोई ना कोई नए फरमान भी जारी किए जा रहे हैं. हालांकि कुछ फरमानों पर सियासत भी फुल स्पीड में हो रही है. ऐसा ही एक आदेश शिक्षा सचिव ने जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि मिड डे मील के तहत जो भी खाद्यान्न स्कूलों को दिया किया जाता है, उसके बोरे को बेचने की जिम्मेदारी भी अभी स्कूल के शिक्षकों की होगी. इस आदेश के बाद राजनीतिक बयानबाजी भी चर्म पर है. 

HIGHLIGHTS

  • मधेपुरा में प्रो. चंद्रशेखर ने IAS केके पाठक को दी नसीहत
  • कहा- शिक्षकों के साथ  नहीं होना चाहिए गलत व्यवहार
  • समीक्षा कर सरकार करेगी कार्रवाई

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News KK Pathak Bihar Education Department Prof Chandrasekhar
Advertisment
Advertisment
Advertisment