Labh Panchami 2022: समृद्धि देने वाला व्रत है लाभ पंचमी, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

हिंदू धर्म में लाभ पंचमी की खास महत्व दिया गया है. इसे सौभाग्य पंचमी के नाम से भी जानते हैं.

author-image
Jatin Madan
New Update
labh panchmani

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

हिंदू धर्म में लाभ पंचमी की खास महत्व दिया गया है. इसे सौभाग्य पंचमी के नाम से भी जानते हैं. इस दिन मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा की जाती है. लाभ पंचमी कार्तिक शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है. इस साल लाभ पंचमी शनिवार 29 अक्टूबर को मनाई जाएगी. लाभ पंचमी को सौभाग्य पंचमी के रूप में भी मनाया जाता है. पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान के निदेशक ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास ने बताया कि कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी को सौभाग्य पंचमी कहते हैं. ये तिथि सुख और समृद्धि बढ़ाती है. इस दिन शिवजी की पूजा से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और परिवार में सुख-शांति आती है. 

गणेशजी की पूजा से सभी परेशानियों का नाश होता है. काराबोर में समृद्धि और प्रगति होती है. इससे सुख-शांति और खुशहाल जीवन की इच्छाओं को पूरा करने के मौके मिलते हैं. सौभाग्य पंचमी शुभ और लाभ की कामना के साथ भगवान गणेश को याद किया जाता है. इसे इच्छाओं की पूर्ति का पर्व भी कहते हैं. कुछ जगहों पर दीपावली से नववर्ष की शुरुआत हो जाती है और सौभाग्य पंचमी पर व्यापार एवं कारोबार में तरक्की और विस्तार के लिए इस इस दिन को बहुत ही शुभ माना जाता है.

यह भी पढ़े : नहाय-खाय के साथ छठ पूजा की हुई शुरुआत, जानिए देव सूर्य मंदिर कैसे सैकड़ों सालों से पत्थर पर है खड़ा

मांगलिक कामों की खरीदारी करने की परंपरा
ज्योतिषाचार्य ने बताया किलाभ पंचमी पर व्यापारी नए काम शुरू करते हैं. घरों में आकर्षक रोशनी के साथ देर रात तक आतिशबाजी भी करते हैं. लाभ पंचमी पर अबूझ मुहूर्त होने से बाजार में खरीदारी भी होती है. इस मौके पर शादी और अन्य मांगलिक कामों की खरीदारी करने की परंपरा भी है. सौभाग्य पंचमी जीवन में सुख और सौभाग्य की वृद्धि करती है. सौभाग्य पंचमी पर भगवान श्री गणेश की विशेष पूजा की जाती है. जिससे शुभ फलों की प्राप्ति होती है. कार्यक्षेत्र, नौकरी और कारोबार में उन्नति होती है और समृद्धि मिलती है. इस दिन गणेशजी के साथ भगवान शिव का स्मरण करना शुभ फलदायी होता है. सुख-सौभाग्य और मंगल कामना को लेकर किया जाने वाला सौभाग्य पंचमी का व्रत सभी इच्छाएं पूरी करता है. इस दिन भगवान के दर्शन और पूजा करने के साथ व्रत भी किया जाता है और कथा सुनी जाती है.

लाभ पंचमी तिथि और शुभ मुहूर्त 
लाभ पंचमी तिथि- शनिवार 29 अक्टूबर
पंचमी तिथि आरंभ- 29 अक्टूबर सुबह 8:13 मिनट से
पंचमी तिथि समाप्त- 30 अक्टूबर सुबह 5:09 मिनट पर
लाभ पंचमी पूजा मुहूर्त- सुबह 8:13 मिनट से 10:13 मिनट तक

पूजा विधि 
ज्योतिषाचार्य ने बताया किसौभाग्य पंचमी पर सुबह जल्दी नहाने के बाद से सूर्य को जल चढ़ाना चाहिए. इसके बाद शुभ मुहूर्त में भगवान शिव हनुमान जी और गणेश की मूर्तियों की पूजा करें. हो सके तो सुपारी पर मौली लपेटकर चावल के अष्टदल पर श्री गणेश जी के रूप में विराजित करना चाहिए. चंदन, सिंदूर, अक्षत, फूल, दूर्वा से भगवान गणेश जी की पूजा करनी चाहिए. इसके बाद भगवान शिव को भस्म, बिल्व पत्र, धतूरा, सफेद वस्त्र अर्पित कर पूजन करना चाहिए. गणेशजी को मोदक व शिवजी को अन्य सफेद पकवान का भोग लगाना चाहिए.

लाभ पंचमी का महत्व 
ज्योतिषाचार्य ने बताया किज्योतिष शास्त्र के अनुसार लाभ पंचमी का दिन किसी भी नए कार्य की शुरुआत के लिए शुभ होता है. हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार इस दिन कोई भी नया बिजनेस शुरू किया जा सकता है. लाभ पंचमी का त्योहार गुजरात मे बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है. मान्यतानुसार इस दिन बिजनेसमैन नया बहीखाता शुरू करते हैं. साथ ही बहीखाता पर रोली-चंदन से शुभ-लाभ लिखते हैं.

HIGHLIGHTS

.29 अक्टूबर को मनाई जाएगी लाभ पंचमी.

.सभी परेशानियों का नाश होता है. 

.पंचमी तिथि आरंभ- 29 अक्टूबर सुबह 8:13 मिनट से

Source : News State Bihar Jharkhand

Labh Panchami labh panchami 2022 labh panchami 2022 shubh muhurat labh panchami 2022 Pooja Vidhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment