पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवानों की शहादत के बाद पूरे देश में चीन के खिलाफ भारी आक्रोश है. जहां जवानों के शहीद होने पर लोगों की आंखें नम हैं तो वहीं उनके सीने में चीन के खिलाफ आग धधक रही है. चीन द्वारा भारतीय सेना (Indian Army) पर हमले में सैनिकों के शहीद होने पर देशभर में गुस्सा उबाल ले रहा है. देश में जगह-जगह चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और चीनी सेना के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. इसके अलावा चीनी सामान का भी बायकॉट किया जा रहा है. बिहार में भी चीन के खिलाफ लोगों में काफी गुस्सा है.
यह भी पढ़ें: पटना: शहीद हवलदार सुनील कुमार हुआ अंतिम संस्कार, चीन मुर्दाबाद और भारत माता की जय के गूंजे नारे
राजधानी पटना में कई जगहों पर चीन के खिलाफ प्रदर्शन किए गए. कहीं चीनी सामानों को तोड़ा गया तो कहीं चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तस्वीरों को जलाया गया. पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव ने भी अपने अंजाम में चीन का विरोध किया. आज पप्पू यादव ने पटना में जेसीबी मशीन पर चढ़कर चीनी मोबाइल कंपनी के बैनर पर काली स्याही पोती. इस दौरान चीन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई.
यह भी पढ़ें: भाजपा नेता अवधेश नारायण सिंह बने बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति, संभाला कार्यभार
वहीं दूसरी ओर, पटना में चीन के खिलाफ विरोध की अनोखी तस्वीर सामने आई. पटना में लोगों ने गधों को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रक्षा मंत्री की फोटो पहनाकर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने चीन मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए. साथ ही भारत माता की जय के नारे भी गूंजे.
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार के मंत्री ने तेजस्वी यादव के खिलाफ दायर कराया मानहानि का केस
बता दें कि 15-16 जून को गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच हुई झड़प में भारत के 20 जवानों की जान चली गई थी. इन शहीद जवानों में से 5 जवान बिहार के रहने वाले थे.
यह वीडियो देखें: