बिहार सरकार द्वारा शिक्षक नियुक्ति को लेकर बनाए गए नई नियमावली के विरोध में अब शिक्षक भी उतर आए हैं. आज माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले पटना में सैकड़ों शिक्षकों ने बिहार सरकार की नई में नियमावली के विरोध में विरोध मार्च निकाला. वहीं, राज्य के कई जिलों में शिक्षकों का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. इन शिक्षकों की मांग है कि इन लोगों को राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाए. पिछले 10 से 15 वर्षों से शिक्षक के रूप में कार्य कर रहे हैं. अब सरकार कह रही है कि राज्य कर्मी का दर्जा पाने के लिए उनको फिर से परीक्षा देनी होगी. इसी के विरोध में वह लोग आज कमिश्नरी ऑफिस तक विरोध मार्च निकाले हैं. उनकी मांग है कि बिहार सरकार उन लोगों को राज्य कर्मी का अभिलंब दर्जा दे.
भागलपुर में भी प्रदर्शन
वहीं, भागलपुर में भी शिक्षकों का प्रदर्शन देखने को मिला. यहां बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षक अपनी मांगों को लेकर आयुक्त कार्यालय के सामने पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया. वहीं, इनका कहना है कि अगर सरकार नई नियमावली को जल्द नहीं बदलती है तो इसके लिए लगातार सड़क से सदन तक आंदोलन जारी रहेगा.
शिक्षक बहाली पर 'संग्राम'
- 16 मई को शिक्षा विभाग की तरफ से आदेश जारी
- आंदोलन करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई का आदेश
- नई शिक्षक नियमावली और BPSC के सिलेबस का विरोध
- निगेटिव मार्क्स का विरोध कर रहा माध्यमिक शिक्षक संघ
- शिक्ष विभाग के सचिव को संविधान पढ़ने की नसीहत
- माध्यमिक शिक्षक संघ ने आगे भी आंदोलन की दी चेतावनी
- 20 मई को प्रखंड मुख्यालय, 22 मई को जिला स्तर पर धरना
नई नियमावली का विरोध क्यों ?
- बिहार में 2.75 लाख शिक्षकों का होना है नियोजन
- सरकार ने शिक्षकों का वेतनमान भी कर दिया है तय
- बिहार में इससे संतुष्ट नहीं है नियोजित शिक्षक संघ
- नई नियमावली के विरोध में हैं TET-STET पास शिक्षक
- CTET-BTET पास अभ्यर्थियों की उपेक्षा से नाराज
- BPSC के माध्यम से शिक्षक नियुक्ति का विरोध
- नियोजित शिक्षक को परीक्षा देने की बात से नाराज
- सभी शिक्षकों को बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग
- समान काम के लिए समान वेतन देने की कर रहे मांग
- नई नियमावली में सुधार की मांग कर रहा है शिक्षक संघ
यह भी पढ़ें : Bihar News: गंडक नदी में बड़ा हादसा, 40 लोगों से सवार नाव पलटी
शिक्षक बहाली की क्या है नई प्रक्रिया ?
- 1 लाख 78 हजार 36 शिक्षकों की होने वाली है बहाली
- नीतीश सरकार कैबिनेट ने शिक्षक नियमावली 2023 पर लगाई है मुहर
- बिहार लोक सेवा आयोग करेगा शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया
- सरकार की मुहर के बाद BPSC तैयार करेगा परीक्षा का सिलेबस
- 10 मई तक परीक्षा के प्रारूप पश्नों से संबंधित जानकारी दी जाएगी
- मई के अंत तक परीक्षा के विज्ञापन को किया जा सकता है प्रकाशित
- क्लास 1 से 5, 6 से 8 हाईस्कूल, 11वीं से 12वीं में शिक्षकों के पद का सृजन
- पहली से 5वीं क्लास तक के लिए 85 हजार 477 पद की मंजूरी
- क्लास 6 से 8 तक के लिए 1745 पद के सृजन को मिली मंजूरी
- 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं क्लास के लिए 90 हजार 804 पदों की स्वीकृति
- TET, STET पास अभ्यर्थियों को देनी होगी BPSC के जरिए परीक्षा
HIGHLIGHTS
- नई नियमावली के विरोध में अब शिक्षक भी आए हैं सड़क पर उतर
- बिहार सरकार की नई में नियमावली के विरोध में निकाला विरोध मार्च
- शिक्षकों की मांग है कि इन लोगों को राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाए
Source : News State Bihar Jharkhand