बिहार में कहने को तो शराबबंदी कानून लागू है, लेकिन सच्चाई सीधे इसके उलटा है. गोपालगंज से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां शराब बेचने का विरोध करने पर एक युवक की पड़ोसी ने चाकू मारकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि पड़ोसी के धंधें में लिप्त था. जिसको लेकर उसने समझाने की कोशिश की थी, लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि उसने युवक की जान ही ले ली. घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के खुशीयाल छापर गांव की है. मृतक की पहचान बच्चन चौहान के 25 वर्षीय पुत्र सुड्डू चौहान के रूप में किया गया है. घटना के बाद पुलिस ने एक आरोपी शंकर चौहान को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
एक आरोपी को कर लिया गया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि मीरगंज थाना क्षेत्र के खुशियाल छापर गांव निवासी सुड्डू चौहान अपने घर के सामने चौकी पर बैठा हुआ था. इसी दौरान शराब धंधेबाज शंकर चौहान से शराब नहीं बेचने को लेकर कहासुनी शुरू हो गई. बात बढ़ते बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई. इसी दौरान पड़ोसियों ने चाकू निकालकर हमला कर दिया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पाते ही मीरगंज थानाध्यक्ष विशाल आनंद के नेतृत्व में पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, मौके से एक आरोपी शंकर चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, घटना के बाद बाकी आरोपी घर छोड़ कर फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
HIGHLIGHTS
- युवक की पड़ोसी ने चाकू मारकर कर दी हत्या
- एक आरोपी को कर लिया गया गिरफ्तार
- बाकी आरोपी घर छोड़ कर हैं फरार
- गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
Source : News State Bihar Jharkhand