बिहार की राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रविवार को होने वाली रैली से एक दिन पहले बांका जिले के शंभुगंज थाना क्षेत्र से आतंकी संगठन से कथित तौर पर संबंध होने की सूचना के बाद एक युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने यहां बताया कि खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस आतंकी संगठन के संबंध में जांच कर रही है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बेलारी गांव से शनिवार सुबह मोहम्मद रेहान नाम के युवक को हिरासत में लिया गया है. इस पर जैश-ए-मोहम्मद नाम के आतंकवादी संगठन के संबंध होने को लेकर खुफिया विभाग द्वारा जानकारी दी गई थी.
बांका की पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी. मेश्राम के नेतृत्व में उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस को गांव के एक-दो युवकों (जिसमें से एक का नाम नौशाद) की पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मोहम्मद रेहान को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद ही पूरी जानकारी दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें: विंग कमांडर अभिनंदन ने बताया, पाकिस्तान में मानसिक उत्पीड़न किया गया: सूत्र
यह भी बताया जा रहा है कि जिन युवकों की तलाश की जा रही है उनका संबंध पुलवामा हमले से भी हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी सामने आ रहा है कि एक बुजुर्ग महिला आत्मघाती हमलावर बन गई हैं, जिसे लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है.
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ की एक टुकडी पर हमला किया था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे.
Source : IANS