बिहार: पूर्णिया के IG विनोद कुमार का कोरोना वायरस की वजह से निधन

बिहार में कोरोना वायरस की वजह से एक पुलिस अधिकारी का निधन मौत हो गया है. पूर्णिया के आईजी विनोद कुमार ने आज सुबह पटना के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Purnea IG Binod Kumar

बिहार: पूर्णिया के IG विनोद कुमार का कोरोना वायरस की वजह से निधन( Photo Credit : ANI)

Advertisment

बिहार में कोरोना वायरस की वजह से एक पुलिस अधिकारी का निधन मौत हो गया है. पूर्णिया के आईजी विनोद कुमार ने आज सुबह पटना के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली है. आईजी विनोद कुमार पिछले दिन से पटना एम्स में भर्ती थे. वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उनका पटना एम्स में इलाज चल रहा था. 

यह भी पढ़ें: Bihar Election 2020 Live Updates: बिहार के चुनावी दंगल में अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर सियासी घमासा

बिहार में कोरोना वायरस से पुलिस विभाग में किसी बड़े अधिकारी की पहली बार मौत हुई है. विनोद कुमार को 20 अगस्त 2019 को पूर्णिया रेंज का आईजी बनाया गया गया था. वह 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी थे.

यह भी पढ़ें: बिहार के पूर्व डिप्टी CM तेजस्वी यादव के बारे में जानिए रोचक तथ्य

उल्लेखनीय है कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार फैल रहा है. शनिवार को राज्य में संक्रमण के 1,173 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,03,060 हो गई. जबकि राज्य में मृतक संख्या 990 है. हालांकि बिहार में अबतक कुल 90.15 लाख नमूनों की जांच की गई है, जिनमें संक्रमित पाए गए 1,91,515 मरीज ठीक हुए हैं. बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या 10,554 है और मरीजों के ठीक होने की दर 94.31 प्रतिशत है.

Source : News Nation Bureau

Bihar corona-virus कोरोना बिहार पूर्णिया Purnea Purnea Police
Advertisment
Advertisment
Advertisment