Advertisment

पूर्णिया: मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, बिहार और पश्चिम बंगाल STF ने की छापेमारी

पूर्णिया में कोलकत्ता और बिहार एसटीएफ के द्वारा संयुक्त छापेमारी में धमदाहा थाना क्षेत्र के कुकरौन नंबर 1 गांव में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया गया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
purnia gun factory

मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

पूर्णिया में कोलकत्ता और बिहार एसटीएफ के द्वारा संयुक्त छापेमारी में धमदाहा थाना क्षेत्र के कुकरौन नंबर 1 गांव में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया गया. इस दौरान कुल 20 अर्धनिर्मित पिस्टल व पिस्टल बनाने से जुड़ी अन्य सामग्री जब्त की गई. जबकि पिस्टल बनाने वाले तीन कारीगरों को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं, इसका मास्टरमाइंड दोनों भाई अभी तक फरार है. इस मामले में डीएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि कोलकाता और बिहार एसटीएफ ने सूचना के आधार पर कुकरौन नंबर 1 गांव में स्थित गौरव चौधरी और सौरव चौधरी के घर छापेमारी की थी.

यह भी पढ़ें- बिहार के पुलिसकर्मियों का गजब कारनामा, डकैती को बना दिया चोरी का मामला

मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा

बता दें कि दोनों ही रिश्ते में सगे भाई हैं. छापेमारी के दौरान पता चला कि कैसे गैराज चलाने की आड़ में पिस्टल बनाने का कार्य किया जाता था. वहीं, एसटीएफ से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि डेढ़ महीने पूर्व कोलकाता में हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया था, जो कि मुंगेर का रहने वाला था. जब उससे पूछताछ की गई तो पूछताछ के दौरान उससे कई अहम जानकारियां कोलकाता एसटीएफ को दी. 

STF ने सरगना समेत 3 लोगों को दबोचा

जिसके बाद कोलकाता एसटीएफ की टीम ने बिहार एसटीएफ से संपर्क साधा और दोनों के द्वारा संयुक्त रूप से इस पूरे मामले पर छानबीन शुरू कर दी गई. छानबीन के दौरान हथियार तस्कर के तार धमधा थाना क्षेत्र के टुकड़ों से जुड़ा. 1 महीने की रेकी व जांच पड़ताल के बाद एसटीएफ की टीम ने धमदाहा डीएसपी के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस के सहयोग से कुकर गांव में छापेमारी की. जहां से यह सभी सामान बरामद हुआ. 

बिहार और प. बंगाल STF ने की छापेमारी 

हथियार बनाने वाले कारीगरों में 5 लोग शामिल थे, जिसमें दो भागने में सफल रहे, जबकि तीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कारीगरों में खनका बारा मुंगेर जिला निवासी मोहम्मद शाहिद, मो सहाबुद्दीन, भागलपुर के बिहपुर निवासी मोहम्मद शाहनवाज आलम शामिल हैं, जबकि जिसके घर में यह कारखाना चल रहा था, वह दोनों फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. जिसकी छापेमारी के लिए पुलिस लगातार जुटी हुई है.

रिपोर्टर- प्रफुल्ल झा

HIGHLIGHTS

  • STF ने सरगना समेत 3 लोगों को दबोचा
  • फैक्ट्री से 20 अर्धनिर्मित पिस्टल बरामद
  • भारी मात्रा में पिस्टल बनाने का सामान भी बरामद

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Crime news Bihar crime purnia news hindi latest news Purnia Crime News Bihar and West Bengal STF raid
Advertisment
Advertisment