Advertisment

वैशाली में युवक और प्रिंसिपल की संदिग्ध मौत पर सवाल, शराबबंदी पर उठे सवाल

वैशाली में फिर एकबार संदिग्ध मौत मामले से सनसनी फैल गई है और मामला जहरीली शराब से जुड़ता नजर आ रहा है.

author-image
Jatin Madan
New Update
death

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

वैशाली में फिर एकबार संदिग्ध मौत मामले से सनसनी फैल गई है और मामला जहरीली शराब से जुड़ता नजर आ रहा है. संदिग्ध मौत को लेकर सवाल उस डॉक्टर की पर्ची से शराबबंबदी पर भी उठ रहे हैं. जिसमें युवक की मौत सस्पेक्टेड केस ऑफ अल्कोहल की बात कही जा रही है. संदिग्ध मौत को परिवार के लोग शराब पीने से मौत की बात कह रहे हैं. परिवार के लोगों का राहुल 30 नवंबर को शादी समारोह में गया था और वहां से आने के बाद उसकी तबियत खराब होने लगी. जिसके बाद उसे हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी मौतच की पुष्टी कर दी गई. इस मौत की पुष्टी के साथ ही डॉक्टर की पर्ची ने जिले में शराबबंदी कानून का पर्दाफाश कर दिया है. इसके पहले भी महनार डीपीएस स्कूल के प्रिंसिपल की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी जिसके विषय में स्कूल के संचालक तुफैल अहमद खान ने कहा था कि महनार में शराब की बिक्री होती है और प्रिंसिपल की मौत शराब पीने से मौत हुई थी.

वैशाली में जहरीली शराब से संदिग्ध मौत पर सवाल उठ रहे हैं... उठे भी क्यों ना.. नवादा की खबर भी शराब से ही जुड़ी हुई है. जहां शराबबंदी वाले बिहार में ऑनलाइन शराब की डिलीवरी हो रही है. यानि एक फोन कीजिए और शराब आपके दरवाजे पर. नवादा के बुंदेलखंड में शराब की ऑनलाइन डिलीवरी करने वाले को पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन जिले की शासन व्यवस्था पर इस मामले के बाद सवाल उठने लगे हैं. 

'जहर' का कहर
पटना: 24 सितंबर को जहरीली शराब से 2 युवकों की संदिग्ध मौत
सारण: 5 अगस्त को जहरीली शराब से 9 लोगों की मौत
सारण: जहरीली शराब से 7 लोगों के आंखों की रोशनी गई
भागलपुर: 21 मार्च को 22 लोगों की जहरीली शराब से मौत 
बांका: 21 मार्च को बांका जिले में जहरीली शराब से 12 मौत
गोपालगंज: 5 नवंबर 2021 को जहरीली शराब से 16 मौत
मुजफ्फरपुर: बेटिया में जहरीली शराब से आठ लोगों की मौत 

यह भी पढ़ें: नगर निकाय चुनाव का फिर फंसा पेंच, पटना हाइकोर्ट में होगी सुनवाई

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Vaishali News Bihar Liquor Ban Alcohol prohibition in Bihar
Advertisment
Advertisment
Advertisment