Advertisment

Bihar Politics: CM नीतीश के हवाई सर्वेक्षण पर उठा सवाल, बीजेपी ने कहा - केवल पिकनिक मनाने के लिए जाते हैं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सूखे की समस्या से जूझ रहे जिलों का हवाई सर्वेक्षण करने वाले हैं. जिसको लेकर अब बयानबाजी का दौरा शुरू हो गया है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
hawai

CM Nitish Kumar( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सूखे की समस्या से जूझ रहे जिलों का हवाई सर्वेक्षण करने वाले हैं. जिसको लेकर अब बयानबाजी का दौरा शुरू हो गया है. जहां बीजेपी ये कहा रही है कि हवा में उड़कर वो जमीनी हकीकत का कैसे देखेंगे ये तो बस पिकनिक मनाने के लिए जाते हैं. जिसके जवाब में महगठबंधन ने भी हमला बोला है. उनका कहना है कि हवाई सर्वेक्षण के माध्यम से स्थिति का अवलोकन किया जाता है और यह देश भर में होता है, लेकिन शायद उनको इस बता की जानकरी है ही नहीं.

CM नीतीश पर किया पलटवार

बीजेपी नेता हरिभूषण ठाकुर बचौल ने CM नीतीश पर पलटवार करते हुए कहा है कि हवा में उड़कर देखने से कुछ नहीं होने वाला है. देखना था तो चार पहिया वाहन से जाकर जमीनी हकीकत को देखते, लेकिन ये तो केवल पिकनिक मनाने के लिए जाते हैं. साथ ही साथ हरी भूषण ठाकुर ने कहा कि अब नीतीश कुमार के जाने के बाद ही बिहार का भला होगा.

यह भी पढ़ें : Bihar News: जमुई में अपराधियों का बोलबाला, घर में घुसकर पति-पत्नी को मारी गोली

आरजेडी विधायक ने बीजेपी को दिया जवाब 

आरजेडी विधायक और प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि पहले तो मैं BJP को कहूंगा कि देश के प्रधानमंत्री से पूछें कि अगर वह वाशरूम भी जाते हैं तो आज कल हवाई जहाज से ही जाते हैं और अडानी के द्वारा दिए गए जहाज से ही जाते हैं, तो पहले सवाल तो उनसे BJP को पूछना चाहिए कि देश की गाढ़ी कमाई का पैसा क्यों लुटा रहे हैं. मुख्यमंत्री तो सूखे का जायजा लेने जा रहे हैं. यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी कई बार गए हैं. 

'इनको क्या मालूम  हवाई सर्वे क्या होता है'

वहीं, JDU के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि उनके ज्ञान पर हम कुछ बोलना नहीं है वो महिला कॉलेज से ग्रैजुएट हैं. हवाई सर्वेक्षण के माध्यम से स्थिति का अवलोकन किया जाता है और यह देश भर में होता है. इनको ये सब जानकारी है हीं नहीं इनको तो कभी हेलीकॉप्टर भी नहीं दिया गया. इनको क्या मालूम होगा कि हवाई सर्वे क्या होता है. हवाई सर्वे में तमाम चीज़ों की जानकारी ली जा रही है और ये सब चीज़ें हरी भूषण ठाकुर को समझ में नहीं आएगी.

हवाई सर्वेक्षण करेंगे मुख्यमंत्री 

आपको बता दें कि, बिहार के कई जिले इस साल सूखे की समस्या से जूझ रहे हैं. जिनमें पांच जिले शामिल हैं. अल्पवृष्टि से प्रभावित जिले औरंगाबाद ,गया ,नवादा, शेखपुरा एवं जमुई है. जिसका आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हवाई सर्वेक्षण करेंगे. इस दौरान सीएम के साथ सभी अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री दोपहर 3:00 बजे हवाई सर्वेक्षण के लिए निकलेंगे. बात दें कि मुख्यमंत्री ने खुद इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि बिहार के 5 जिलों में धान एवं खरीफ फसल की बुवाई हुई है. ऐसे हम खुद अब इसका सर्वे करेंगे और जो भी जरूरत होगी वो किसानों को दी जाएगी.

HIGHLIGHTS

  • बस पिकनिक मनाने के लिए जाते हैं - हरिभूषण ठाकुर 
  • देखना था तो चार पहिया वाहन से जाते - हरिभूषण ठाकुर
  • देश की गाढ़ी कमाई का पैसा क्यों लुटा रहे हैं प्रधानमंत्री - भाई वीरेंद्र 
  • वो महिला कॉलेज से हैं ग्रैजुएट - नीरज कुमार 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Nitish Kumar BJP CM Nitish Kumar JDU Bihar political news
Advertisment
Advertisment