नीतीश के सपोर्ट में आईं राबड़ी, कहा- मुंह से निकल गई होगी

मंगलवार को विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
Rabri devi

नीतीश के सपोर्ट में आईं राबड़ी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

मंगलवार को विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. इस विवादित बयान के बाद से विपक्ष लगातार सीएम पर हमलावर होते नजर आ रहे हैं और साथ ही सीएम से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. बीजेपी एमएलसी निवेदिता तो सदन के बाहर आकर फूट-फूटकर रोती नजर आईं और साथ ही सीएम नीतीश की जमकर निंदा की. वहीं, इन सब के बीच सीएम ने बुधवार को सदन के बाहर और अंदर दोनों ही जगह अपने दिए गए बयान के लिए माफी मांगी. इसके साथ ही कहा कि मैं अपने दिए गए बयान की निंदा करता हूं और अपनी बात वापस लेता हूं. इस बीच बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी नीतीश के समर्थन में बोलती नजर आईं. 

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सीएम नीतीश के बयान पर विधानसभा में हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक हुई स्थगित

नीतीश के समर्थन में आईं राबड़ी देवी

नीतीश के अमार्यादित बयान पर राबड़ी देवी ने सपोर्ट करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के मुंह से ऐसी बात निकल गई होगी, उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगा है. इसलिए अब इस मुद्दे को लेकर ज्यादा बात नहीं करनी चाहिए. बता दें कि नीतीश के बयान कि 'पुरुष रोज करते हैं' पर तेजस्वी यादव ने भी सपोर्ट किया था. 

नीतीश कुमार के बचाव में पार्टी

इस बीच बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी बयान दिया और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो सदन में कल कहा, वह जन्म दर में आई कमी के कारण का उदाहरण दे रहे थे.
महिला पढ़ने से जागरूक होती है और प्रजनन दर कम हुआ है. सामाजिक आर्थिक उत्थान के लिए नीतीश कुमार जो काम कर रहे हैं, उसका देश अनुसरण कर रहा है. मुख्यमंत्री अपने बयान को लेकर अपनी निंदा खुद करते हुए अपने बयान को वापस लिया है. अपनी बातों का खुद खंडन करने के बाद अब इस बात में और क्या बात बचता है. कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बात को सदन में कहा तो कल क्यों सदन में विपक्ष ने विरोध नहीं किया? एक दिन बाद आकर विधानसभा में विरोध कर रहे हैं. कल विपक्ष को बुरा नहीं लगा, 18 घंटे बाद क्या हो गया कि उन्हें बहुत बुरा लगने लगा. 

HIGHLIGHTS

  • नीतीश के सपोर्ट में आईं राबड़ी
  • कहा- मुंह से निकल गई होगी
  • मुद्दे को बढ़ाना नहीं चाहिए

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Tejashwi yadav bihar-vidhansabha Rabri Devi Sushil Kumar Modi on Nitish Kumar nitish on sex
Advertisment
Advertisment
Advertisment