Advertisment

बिहार में बाढ़ को लेकर सियासत शुरू, राबड़ी ने दी नीतीश को नसीहत

इस बीच, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्हें बाढ़ सर्वेक्षण के लिए सड़क मार्ग से जाने की नसीहत दी.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
बिहार में बाढ़ को लेकर सियासत शुरू, राबड़ी ने दी नीतीश को नसीहत

बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी

Advertisment

बिहार के 12 से ज्यादा जिलों में आई बाढ़ को लेकर अब सियासत तेज हो गई है. बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र में सोमवार को दोनों सदनों में विपक्ष ने बाढ़ को लेकर सत्तापक्ष पर निशाना साधा और हंगामा किया. इस बीच, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्हें बाढ़ सर्वेक्षण के लिए सड़क मार्ग से जाने की नसीहत दी. बिहार विधानसभा की सोमवार की कार्यवाही प्रारंभ होने से पूर्व विधानसभा पोर्टिको में राजद सहित अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने बाढ़ में राहत और बचाव कार्य प्रारंभ नहीं करने को लेकर हंगामा किया.

यह भी पढ़ें- प्रेमिका ने बात करने से किया इनकार तो Live व्हाट्सऐप call पर मारी खुद को गोली

सदन की कार्यवाही प्रारंभ होने के बाद भी विपक्षी दलों ने हंगामा किया और तटबंध बनाने के नाम पर सरकारी राशि के लूट करने का आरोप लगाया. यही हाल विधान परिषद में भी देखने को मिला. इस बीच, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें बाढ़ का सर्वेक्षण सड़क मार्ग से करना चाहिए ना कि हवाई यात्रा करनी चाहिए. उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में कभी चूहा शराब पी रहा है तो कभी तटबंध काट देता है.

विधानसभा परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बाढ़ को लेकर पहले से कोई तैयारी नहीं करती. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूरा बिहार बाढ़ की चपेट में है और बिहार का कोई अधिकारी, मंत्री बाढ़ पीड़ितों से मिलने जमीन पर नहीं जा रहा. उन्होंने आरोप लगाया कि यहां तो अधिकारियों के बीच लूट-खसोट मची हुई है.

Source : IANS

Bihar News Nitish Kumar Bihar monsoon-session Rabri Devi Bihar Assembly Bihar Legislature
Advertisment
Advertisment