राहुल गांधी की सजा पर सियासी संग्राम देखने को मिल रहा है. राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने के बाद अब सड़क से सदन तक पक्ष विपक्ष में घमासान जारी है. महागठबंधन ने बिहार विधानसभा में जोरदार हंगामा किया. इस मामले पर पूरे देश में सियासी कोहराम मच गया है. इसकी गूंज देश के हर कोने में सुनाई दे रही है. सड़क से सदन तक कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. केंद्र सरकार को आड़े हाथ ले रही है, तो बीजेपी भी कांग्रेस पर पलटवार करने से चूक नहीं रही. राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने पर बिहार विधानसभा में जोरदार हंगामा देखने को मिला. जहां सदन के अंदर कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया और केंद्र सरकार पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया.
JDU ने बनाई दूरी
वहीं, बिहार विधानसभा के बाहर भी कांग्रेस ने तमाम महागठबंधन के सहयोगियों के साथ पैदल मार्च कर अपना विरोध दर्ज कराया. इस दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच खूब जुबानी तीर भी दागे गए, लेकिन खास बात ये रही कि कांग्रेस को इस प्रदर्शन में सहयोगी JDU का साथ नहीं मिला है. JDU ने दो टूक कहा है कि वो इस प्रदर्शन में भाग नहीं ले रही है.
झारखंड में भी संग्राम
सजा पर संग्राम झारखंड में भी जारी है. जहां गुरुवार को कांग्रेस ने राजधानी रांची के जोरदार प्रदर्शन कर केंद्र के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अल्बर्ट एक्का चौक तक एक मार्च निकाला और इस मार्च के जरिए विरोध जताया.
सजा के बाद गई संसद की सदस्यता
गौरतलब है कि राहुल गांधी को मोदी सरनेम पर दिए विवादित टिप्पणी मामले पर 2 साल की सजा का ऐलान हुआ. सजा के साथ ही जमानत भी मिल गई, लेकिन अगले ही दिन लोकसभा सचिवायल की ओर से नोटिस जारी कर उनकी संसद की सदस्यता खत्म कर दी गई. अब इस मामले पर पूरे देश की सियासत आगे क्या मोड़ लेती है, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
रिपोर्ट : विकास ओझा
HIGHLIGHTS
- राहुल गांधी को बड़ा झटका
- मानहानि केस में सजा के बाद गई संसद की सदस्यता
- कांग्रेस बोली-सच बोलने की मिली सजा
- बिहार विधासभा में राहुल गांधी के मामले पर हंगामा
- RJD, कांग्रेस, हम ने लिया हिस्सा
- JDU ने बनाई दूरी
Source : News State Bihar Jharkhand