सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पटना में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे. जहां जनसभा में अचानक से मंच टूट गया और राहुल गिरते-गिरते बचे. कांग्रेस नेता को चोट तो नहीं लगी, लेकिन जब मंच टूटा उस समय इंडिया गठबंधन के तमाम दिग्गज नेता वहां मौजूद थे. मंच की टूटने की वजह बताई जा रही है कि वहां जरूरत से ज्यादा लोग एकत्रित हो गए और ज्यादा वजन की वजह से मंच टूट गया. यह हादसा जिस वक्त हुआ, उस समय राहुल गांधी के साथ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश साहनी भी उपस्थित थे. राहुल गांधी को गिरता देख पाटलिपुत्र से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी मीसा भारती ने उन्हें संभाल लिया.
यह भी पढ़ें- CM नीतीश की फिसली जुबान, कहा- इच्छा है कि नरेंद्र मोदी देश के 'मुख्यमंत्री' बनें
राहुल गांधी की सभा में टूटा मंच
आपको बता दें कि राहुल गांधी पटना के पालीगंज में मीसा भारती के लिए चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. कार्यक्रम खत्म होने ही वाला था कि उससे पहले ही स्टेज टूट गया. मंच के टूटते ही पहले तो राहुल गांधी लड़खड़ाए, लेकिन मीसा भारती ने उन्हें गिरने से बचा लिया. हालांकि उन्हें किसी तरह की कोई चोट नहीं लगी. स्टेज पर मौजूद अन्य लोग भी गिरते-गिरते बच गए. पटना में चुनावी सभा में राहुल गांधी ने भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. बोलते हुए राहुल ने कहा कि पीएम को लंबे-लंबे भाषण देना बंद कर देना चाहिए और युवाओं को कितना रोजगार दिया है, उस पर बोलना चाहिए. चुनावी नतीजे पर बोलते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और यह तय है. घोषणा करते हुए राहुल ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही हम सबसे पहले अग्निवीर योजना को खत्म करेंगे और पहले जिस तरह से भर्ती होती थी, वैसे ही भर्ती की जाएगी . पेंशन वाली योजना जो थी, वो भी योजना चलेगी.
विपक्ष पर जमकर साधा निशाना
आगे तेजस्वी यादव की प्रशंसा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जिस तरह से तेजस्वी ने बिहार में नौकरियां दी हैं, उसी तरह से हमारी सरकार केंद्र में आती है तो सबसे पहले 30 लाख सरकारी नौकरी नेशनल लेवल पर दी जाएगी और खटाखट-खटाखट किसानों व मजदूरों के अकाउंट में पैसे दिए जाएंगे. इसके साथ ही संविधान की बात करते हुए राहुल ने कहा कि यह चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है. विपक्ष के लोग संविधान को फाड़ कर फेंकना चाहते हैं, जिसको बाबासाहेब अंबेडकर और नेहरू जी ने मिलकर बनाया. हम लोग इसे किसी को बदलने नहीं देंगे.
HIGHLIGHTS
- पटना में बाल-बाल बचे राहुल गांधी
- सभा में अचानक से टूटा मंच
- मीसा भारती ने राहुल को संभाला
Source : News State Bihar Jharkhand