बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर सियासी गलियारों में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है. वहीं, कुछ तो यह भी कयास लगा रहे हैं कि नीतीश कुमार वापिस से एनडीए के साथ जा सकते हैं. बता दें कि पिछले हफ्ते ही नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन के संयोजक के पद को ठुकरा दिया था. वहीं, राबड़ी आवास में भी दही-चूड़ा पर पहुंचे नीतीश कुमार सिर्फ 10 मिनट में उनके घर से निकल गए. इतना ही नहीं वह राबड़ी आवास भी पीछे के दरवाजे से आए थे. इसे लेकर तेजस्वी यादव से लेकर जदयू नेता विजय चौधरी भी बयान दे चुके हैं और इसे नॉर्मल बताया. जहां तेजस्वी और नीतीश गठबंधन में सबकुछ सही बता रहे हैं तो वहीं पार्टी के कुछ नेताओं के बयान से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों पार्टियों में सबकुछ सही नहीं चल रहा है.
यह भी पढ़ें- तेजस्वी का बयान, कहा- हमलोग टीम और टीम यूनिटी पर करते हैं विश्वास
नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने पर राहुल गांधी ने दिया जवाब
इस बीच जब भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले राहुल गांधी से जब नीतीश कुमार को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. बता दें कि 14 जनवरी से मणिपुर से राहुल ने अपनी यात्रा की शुरुआत की है. राहुल से जब पूछा गया कि आप लोगों को आशंका है कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन को छोड़कर एनडीए में शामिल हो सकते हैं? इस पर राहुल गांधी ने अपना सिर ना में हिलाते हुए कहा कि मीडिया इन चीजों को बहुत ओवरप्ले कर रहा है. जिस तरह से बात होती है, भाईचारा होता है, ह्यूमर होता है, मीडिया उसे नहीं बताता. मीडिया सिर्फ एक चीज को उठाकर उसे मुद्दा बना देता है. इसके साथ ही राहुल ने कहा कि इंडिया गठबंधन का उद्देश्य भाजपा के खिलाफ लड़ाई है और मुझे विश्वास है कि हम सब एक रहकर भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे व जीत दर्ज करेंगे. राहुल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नीतीश कुमार को लेकर किसी भी प्रकार की भ्रामकता से बचना चाहिए और वे इंडिया के साथ ही रहेंगे.
नीतीश कुमार को लेकर भ्रामकता से बचना चाहिए
आपको बता दें कि नीतीश कुमार के पहल से ही इंडिया गठबंधन बना है. अगस्त 2022 में भाजपा का साथ छोड़ते हुए नीतीश ने बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाई थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि साल 2014 में आए हैं और 2024 में नहीं आएंगे. इसके बाद से ही नीतीश विपक्ष क एकजुट करने में लग गए. करीब 9 महीने की मेहनत के बाद जून, 2023 में नीतीश देशभर के विपक्षी पार्टियों को पटना में एकजुट करने में कामयाब रहे. पटना के बाद बेंगलुरु और मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक हुई. वहीं, इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक दिल्ली में हुई. जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पीएम उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल ने सहमति जताई, जिसके बाद से ही नीतीश कुमार को लेकर नाराजगी की खबरें सामने आ रही है.
HIGHLIGHTS
- राहुल गांधी ने नीतीश पर दी प्रतिक्रिया
- कहा- नहीं हो रहे एनडीए में शामिल
- नीतीश कुमार को लेकर भ्रामकता से बचना चाहिए
Source : News State Bihar Jharkhand