विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पटना पहुंच चुके हैं. राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी पहुंचे हैं. पटना एयरपोर्ट पर सीएम नीतीश कुमार ने उनका सवागत किया. राहुल गांधी के समर्थकों ने फूलों की बारिश कर उनका जोरदार स्वागत किया गया. पटना एयरपोर्ट से वो सीधे सदाकत आश्रम के लिए निकल गए. सदाकत आश्रम पहुंचने के बाद अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कांग्रेस का डीएनए बिहार में ही है.
'कांग्रेस का मतलब गरीबों के लिए काम करना'
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी हिंदुस्तान को तोड़ने का काम कर रही है. बीजेपी देश में नफरत फैलाने का काम कर रही है. वहीं, कांग्रेस देश को जोड़ने का काम कर रही है. नफरत को नफरत से नहीं काटा जा सकता इसलिए हम मुहब्बत फैलाने का काम कर रहे हैं. हम सब यहां बीजेपी को हराने के लिए एकजुट हुए हैं. वहीं, राहुल गांधी ने तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की जीत की दावा किया है. राहुल ने कहा कि कांग्रेस का DNA बिहार में है. कांग्रेस का मतलब गरीबों के लिए काम करना है. फिर कई राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनेगी. 2024 में बीजेपी को हराएंगे.
पटना में रोड शो करेंगे राहुल
वहीं, कर्नाटक की जीत के बाद कांग्रेस का उत्साह सातवें आसमान पर है. कांग्रेस चाहती है कि क्षेत्रीय दल उसके लिए जगह खाली करें. यानी दोनों एक-दूसरे से जगह खाली करने को कह रहे हैं. कोई जगह देने की बात ही नहीं कर रहा. वहीं, यह भी जानकारी मिल रही है कि पटना में राहुल गांधी रोड शो करेंगे. बोरिंग रोड से राहुल रोड शो करेंगे. राहुल के साथ कांग्रेस अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे. रोड शो में तमाम कांग्रेस नेता भी शामिल होंगे. आपको बता दें कि विपक्षी एकता को लेकर आज पटना में बैठक हो रही है. सीएम आवास पर संवाद भवन में 18 विपक्षी दलों के नेता बैठक करेंगे. बैठक की सारी तैयारी हो चुकी है.
HIGHLIGHTS
- कांग्रेस का DNA बिहार में है-राहुल गांधी
- बीजेपी हिन्दुस्तान को तोड़ने का कर रही काम-राहुल गांधी
- बीजेपी वाले नफरत फैला रहे हैं-राहुल गांधी
- कांग्रेस मुहब्बत बांट रही है-राहुल गांधी
Source : News State Bihar Jharkhand