Advertisment

रेलवे ने छठ महापर्व पर दी सौगात, 124 पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का किया ऐलान

ट्रेनों में इतनी ज्यादा भीड़ हो जाती है कि ट्रैन में टिकट नहीं मिल पाती है. ऐसे में अब आपके लिए खुशखबरी है. छठ पूजा को देखते हुए रेलवे ने 124 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
railway

रेलवे ने छठ महापर्व पर दी सौगात( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

छठ महापर्व की शुरुआत 28 अक्टूबर से हो रही है. जिसे देखते हुए बिहार में पूरी तैयारी कर ली गई है. लेकिन सबसे बड़ी समस्या ये होती जाती है कि बाहर राज्यों में रह रहें लोगों को बिहार वापस आने में परेशानी हो जाती है. कई लोग तो अपने घर जा भी नहीं पाते क्योंकि जाने के लिए उन्हें ट्रैन में टिकट नहीं मिल पाती है. ट्रेनों में इतनी ज्यादा भीड़ हो जाती है कि ट्रैन में टिकट नहीं मिल पाती है. ऐसे में अब आपके लिए खुशखबरी है. छठ पूजा को देखते हुए रेलवे ने 124 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है.

पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार के अनुसार कुल 124 पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है. इसकी शुरुआत 26 अक्टूबर से हो जाएगी. दिल्ली, अमृतसर, फिरोजपुर कैंट, रानी कमलापति (भोपाल), जबलपुर, रांची, अहमदाबाद, नांदेड़, इंदौर सहित कई शहरों से बिहार आने और वापस जाने में राहत मिलेगी.

पटना/दानापुर/पाटलिपुत्र/गया तक आने वाली स्पेशल ट्रेनों की देखें लिस्ट :

1- 04066 दिल्ली-पटना पूजा स्पेशल 27 एवं 29 अक्टूबर को दिल्ली से 23.10 बजे खुलकर अगले दिन 15.45 बजे पटना पहुंचेगी . 

2- 04065 पटना-दिल्ली पूजा स्पेशल 26, 28 एवं 30 अक्टूबर को पटना से 16.50 बजे खुलकर अगले दिन 10.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी .

3- 04076 अमृतसर-पटना पूजा स्पेशल 26 अक्टूबर को अमृतसर से 14.50 बजे खुलकर अगले दिन 15.45 बजे पटना पहुंचेगी . 

4- 04075 पटना-अमृतसर पूजा स्पेशल 27 अक्टूबर को पटना से 16.50 बजे खुलकर अगले दिन 18.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी .

5- 08109 सांतरागाछी-पटना पूजा स्पेशल दिनांक 28.10.2022 को सांतरागाछी से  14.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.30 बजे पटना पहुंचेगी .

6- 08110 पटना-सांतरागाछी पूजा स्पेशल 29.10.2022 को पटना से 11.30 बजे खुलकर अगले दिन 04.20 बजे सांतरागाछी पहुंचेगी .  

7- 04678 फिरोजपुर कैंट-पटना पूजा स्पेशल दिनांक  28.10.2022 को फिरोजपुर कैंट से 13.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.00 बजे पटना  पहुंचेगी .

8- 04677 पटना-फिरोजपुर कैंट पूजा स्पेशल 26.10.2022 एवं 29.10.2022 को पटना से 19.00 बजे खुलकर अगले दिन 22.15 बजे फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी .

9- 04072 दिल्ली-पटना पूजा स्पेशल 29.10.2022 को दिल्ली से 00.05 बजे प्रस्थान कर उसी तिथि को 15.45 बजे पटना पहुंचेगी . 

10- 04071 पटना-दिल्ली पूजा स्पेशल 29.10.2022 को पटना से 18.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.20 बजे दिल्ली पहुंचेगी . 

11- 04018 दिल्ली-पटना पूजा स्पेशल 28.10.2022 को दिल्ली से 00.05 बजे प्रस्थान कर उसी तिथि को 15.45 बजे पटना पहुंचेगी .

12- 04017 पटना-दिल्ली पूजा स्पेशल 28.10.2022 को पटना से 18.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.20 बजे दिल्ली पहुंचेगी . 

13- 01663 रानी कमलापति (भोपाल)-दानापुर पूजा स्पेशल दिनांक 26 एवं 31 अक्टूबर को रानी कमलापति (भोपाल) से 14.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी . 

14- 01664 दानापुर-रानी कमलापति पूजा स्पेशल 27 अक्टूबर एवं 01 नवंबर को दानापुर से 12.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.50 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी .

15- 01705 जबलपुर-दानापुर पूजा स्पेशल 27.10.22 को जबलपुर से 19.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी . 

16- 01706 दानापुर-जबलपुर पूजा स्पेशल 28.10.22 को दानापुर से 12.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.15 बजे जबलपुर पहुंचेगी .

17- 08624 रांची-पटना स्पेशल ट्रेन रांची से 29.10.2022 को 23.10 बजे खुलकर  10.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी .

18- 08623 पटना-रांची स्पेशल ट्रेन पटना से 30.10.2022 को पटना से 11.30 बजे खुलकर 20.35 बजे रांची पहुंचेगी .

19- 02250 नई दिल्ली-पटना फेस्टिवल स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली से  27.10.2022 को 19.10 बजे खुलकर अगले दिन 06.50 बजे पटना जं. पहुंचेगी .

20- 09461 अहमदाबाद-पटना स्पेशल 27.10.2022 एवं 03.11.2022 को 19.25 बजे खुलकर शनिवार को 00.30 बजे पटना पहुंचेगी . 

21- 09462 पटना-नांदेड़ स्पेशल 29.10.2022 एवं 05.11.2022 को पटना से 06.00 बजे खुलकर रविवार को 10.15 बजे नांदेड़ पहुंचेगी.

22- 09467 अहमदाबाद-पटना स्पेशल 28.10.2022 को 16.25 बजे खुलकर शनिवार को 21.15 बजे पटना पहुंचेगी . 

23- 09468 पटना-नांदेड़ स्पेशल 30.10.2022 को पटना से 06.00 बजे खुलकर अगले दिन 10.15 बजे नांदेड़ पहुंचेगी.

24- 09321 इंदौर-पाटलिपुत्र स्पेशल 28.10.2022 एवं 04.11.2022 को 13.55 बजे खुलकर शनिवार को 14.55 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी .

25- 09322 पाटलिपुत्र-इंदौर स्पेशल 29.10.2022 एवं 05.11.2022 को पाटलिपुत्र से 18.30 बजे खुलकर रविवार को 20.05 बजे इंदौर पहुंचेगी.

26- 09323 इंदौर-पाटलिपुत्र स्पेशल 31.10.2022 को 11.15 बजे खुलकर मंगलवार को 13.40 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी .

27- 09324 पाटलिपुत्र-इंदौर स्पेशल 01.11.2022 को पाटलिपुत्र से 17.00 बजे खुलकर बुधवार को 20.30 बजे इंदौर पहुंचेगी .

28- 08624 रांची-पटना छठ स्पेशल ट्रेन रांची से 29.10.2022 को 23.10 बजे खुलकर अगले दिन 10.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी .

29- 08623 पटना-रांची स्पेशल ट्रेन पटना से 30.10.2022 को पटना से 11.30 बजे खुलकर उसी दिन 20.35 बजे रांची पहुंचेगी . 

30- 01410 दानापुर-पुणे सुपरफास्ट छठ स्पेशल दानापुर से 27.10.2022 को 11.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे पुणे पहुंचेगी .

31- 01408 दानापुर-पुणे अनारक्षित छठ सुपरफास्ट स्पेशल से दिनांक 26.10.2022 को 11.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे पुणे पहुंचेगी .

32- 09031 उधना-दानापुर छठ स्पेशल उधना से 26.10.2022 को 20.35 बजे खुलकर अगले दिन 23.30 बजे दानापुर पहुंचेगी .

33- 09032 दानापुर-उधना छठ स्पेशल दानापुर से 28.10.2022 को 02.30 बजे खुलकर अगले दिन 05.10 बजे उधना पहुंचेगी .

34- 09035 उधना-दानापुर छठ स्पेशल उधना से 26.10.2022 को 08.35 बजे खुलकर अगले दिन 11.30 बजे दानापुर पहुंचेगी .

35- 09036 दानापुर-उधना छठ स्पेशल दानापुर से 27.10.2022 को 14.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.05 बजे दानापुर पहुंचेगी .

36- 03255 पटना-आनंद विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल 07.11.2022 तक प्रतिदिन पटना से 10.00 बजे प्रस्थान कर उसी तिथि को 23.40 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी .

37- 03256 आनंद विहार टर्मिनस-पटना पूजा स्पेशल 08.11.2022 तक प्रतिदिन आनंद विहार टर्मिनस से 01.00 बजे प्रस्थान कर उसी तिथि को 14.45 बजे पटना  पहुंचेगी .

38- 02249 पटना-नई दिल्ली फेस्टिवल राजधानी स्पेशल पटना से दिनांक 01.11.2022 को 09.00 बजे खुलकर पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, रूकते हुए उसी दिन 20.55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी .

39- 03281 पटना-सिकंदराबाद पूजा स्पेशल 10.11.2022 तक प्रत्येक गुरूवार को पटना से 16.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 23.55 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी .

40- 03282 सिकंदराबाद-पटना पूजा स्पेशल 12.11.2022 तक प्रत्येक शनिवार को सिकंदराबाद से 15.25 बजे प्रस्थान कर सोमवार को 00.30 बजे पटना पहुंचेगी .

41- 09417 अहमदाबाद-पटना पूजा स्पेशल 28.11.2022 तक प्रत्येक सोमवार को अहमदाबाद से 09.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 21.00 बजे पटना पहुंचेगी .

42- 09418 पटना-अहमदाबाद पूजा स्पेशल 29.11.2022 तक प्रत्येक मंगलवार को पटना से 23.45 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को 11.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी .

43- 03215 पटना-थावे स्पेशल 13.11.2022 तक प्रतिदिन पटना से 12.10 बजे खुलकर 17.40 बजे थावे जं. पहुंचेगी .

44- 03216 थावे-पटना स्पेशल 13.11.2022 तक प्रतिदिन थावे जं. से 18.25 बजे खुलकर 23.45 बजे पटना पहुंचेगी .

45- 03230 पटना-पुरी पूजा स्पेशल 10.11.2022 तक प्रत्येक गुरूवार को पटना से 08.45 बजे खुलकर अगले दिन 02.55 बजे पुरी पहुंचेगी .

46- 03229 पुरी-पटना पूजा स्पेशल 11.11.2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को पुरी से 14.55 बजे खुलकर अगले दिन 09.35 बजे पटना पहुंचेगी .

47- 03257 पटना-आनंद विहार पूजा स्पेशल 13.11..2022 तक प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को पटना से 22.20 बजे खुलकर अगले दिन 15.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी .

48- 03258 आनंद विहार-पटना पूजा स्पेशल 14.11.2022 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को आनंद विहार से 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 17.30 बजे पटना पहुंचेगी .

49- 01678 नई दिल्ली-गया पूजा स्पेशल 11.11.2022 तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को नई दिल्ली से 08.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 00.30 बजे गया पहुंचेगी .

50- 01677 गया-नई दिल्ली पूजा सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 12.11.2022 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को गया से 07.10 बजे प्रस्थान कर 23.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी .

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News chhath-puja-2022 INDIAN RAILWAYS bihar police Chhath Puja Ministry of Railways Chhath Mahaparv Puja Special Train CPRO
Advertisment
Advertisment
Advertisment