सोनपुर मंडल के बरौनी जंक्शन पर एनआई कार्य किये जाने के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. 2 से 8 दिसंबर तक ये बदलाव रहेंगे. बता दें कि, पूर्व मध्य रेल से गुजरने वाली 34 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. कैंसिल ट्रेनों में 20 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें और 14 सवारी गाड़ियां हैं तो अगर आप सफर करने का सोच रहें हैं तो उससे पहले इन ट्रेनों की लिस्ट जरूर देख लें ताकि आपको सफर करने में कोई परेशानी ना हो.
रद्द ट्रेनें
1.गाड़ी सं. 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस - 03.12.22 से 08.12.22 तक
2. गाड़ी सं. 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस - 04.12.22 से 09.12.22 तक
3.गाड़ी सं. 15553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस - 06.12.22 से 08.12.22 तक
4. गाड़ी सं. 15554 जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस - 05.12.22 से 07.12.22 तक
5.गाड़ी सं. 15713 कटिहार-पटना एक्सप्रेस - 06.12.22 से 08.12.22 तक
6.गाड़ी सं. 15714 पटना-कटिहार एक्सप्रेस - 06.12.22 से 08.12.22 तक
7.गाड़ी सं. 13227 सहरसा-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस - 06.12.22 से 08.12.22 तक
8.गाड़ी सं. 13228 राजेन्द्रनगर-सहरसा एक्सप्रेस - 06.12.22 से 08.12.22 तक
9. गाड़ी सं. 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल - 04.12.22 से 08.12.22 तक
10. गाड़ी सं. 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल - 05.12.22 से 09.12.22 तक
11. गाड़ी सं. 13205 सहरसा-पाटलिपुत्र स्पेशल - 05.12.22 एवं 06.12.22 को
12. गाड़ी सं. 13206 पाटलिपुत्र-सहरसा स्पेशल - 06.12.22 एवं 07.12.22 को
13. गाड़ी सं. 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस - 05.12.22 से 08.12.22 तक
14. गाड़ी सं. 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस - 06.12.22 से 09.12.22 तक
15. गाड़ी सं. 15527 जयनगर-पटना एक्सप्रेस - 06.12.22 से 08.12.22 तक
16. गाड़ी सं. 15528 पटना-जयनगर एक्सप्रेस - 06.12.22 से 08.12.22 तक
17. गाड़ी सं. 13021 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस - 05.12.22 से 07.12.22 तक
18. गाड़ी सं. 13022 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस - 06.12.22 से 08.12.22 तक
19. गाड़ी सं. 12567 सहरसा-पटना एक्सप्रेस - 06.12.22 से 08.12.22 तक
20. गाड़ी सं. 12568 पटना-सहरसा एक्सप्रेस - 06.12.22 से 08.12.22 तक
रद्द की गई पैसेंजर ट्रेनें
1. गाड़ी सं. 05233/34 बरौनी-समस्तीपुर-बरौनी डेमू स्पेशल - 06.12.22 से 08.12.22 तक
2. गाड़ी सं. 05235/36 बरौनी-सोनपुर-बरौनी डेमू स्पेशल - 06.12.22 से 08.12.22 तक
3. गाड़ी सं. 03315 कटिहार-समस्तीपुर मेमू स्पेशल - 06.12.22 से 09.12.22 तक
4. गाड़ी सं. 03316 समस्तीपुर-कटिहार मेमू स्पेशल - 06.12.22 से 08.12.22 तक
5. गाड़ी सं. 05249 कटिहार-बरौनी मेमू स्पेशल - 06.12.22 से 08.12.22 तक
6. गाड़ी सं. 05250 बरौनी-कटिहार मेमू स्पेशल - 06.12.22 से 09.12.22 तक
7. गाड़ी सं. 05501 बरौनी-समस्तीपुर मेमू स्पेशल - 06.12.22 से 08.12.22 तक
8. गाड़ी सं. 05502 समस्तीपुर-बरौनी मेमू स्पेशल - 05.12.22 से 08.12.22 तक
9. गाड़ी सं. 03380 पटना-बरौनी मेमू स्पेशल - 05.12.22 से 07.12.22 तक
10. गाड़ी सं. 03379 बरौनी-पटना मेमू स्पेशल - 07.12.22 से 09.12.22 तक
11. गाड़ी सं. 03296 पाटलिपुत्र-बरौनी मेमू स्पेशल - 05.12.22 से 07.12.22 तक
12. गाड़ी सं. 03295 बरौनी-पाटलिपुत्र मेमू स्पेशल - 06.12.22 से 08.12.22 तक
13. गाड़ी सं. 03218 दानापुर-बरौनी मेमू स्पेशल - 06.12.22 से 08.12.22 तक
14. गाड़ी सं. 03217 बरौनी-दानापुर मेमू स्पेशल - 07.12.22 से 09.12.22 तक
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें
1. दिनांक 06.12.22 से 08.12.22 तक सहरसा से खुलने वाली गाड़ी सं. 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस वाया खगड़िया-नरहन-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर चलायी जायेगी.
2. दिनांक 06.12.22 एवं 07.12.22 को राजेन्द्रनगर एवं कामाख्या से खुलने वाली गाड़ी सं. 13248/13247 राजेन्द्रनगर-कामाख्या-राजेन्द्रनगर कैपिटल एक्सप्रेस किउल-जमालपुर -मुंगेर-सब्दलपुर-खगड़िया के रास्ते चलायी जायेगी.
3. दिनांक 06.12.22 से 08.12.22 तक सियालदह एवं बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 13105/13106 सियालदह-बलिया-सियालदह एक्सप्रेस मोकामा-पटना-पाटिलपुत्र-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी .
4. दिनांक 05.12.22 से 07.12.22 तक डिब्रूगढ़ से खुलने वाली गाड़ी सं. 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस वाया खगड़िया-नरहन-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी .
5. दिनांक 04.12.22 एवं 05.12.22 को लालगढ़ से खुलने वाली गाड़ी सं. 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया के रास्ते चलायी जायेगी .
6. दिनांक 05.12.22 से 07.12.22 तक जोगबनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 12487 जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस वाया खगड़िया-नरहन-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर -हाजीपुर-पाटलिपुत्र के रास्ते चलायी जायेगी .
7. दिनांक 05.12.22 से 07.12.22 तक आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 12488 आनंद विहार-जोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस वाया पाटलिपुत्र-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर -नरहन-खगड़िया के रास्ते चलायी जायेगी .
8. दिनांक 05.12.22 से 07.12.22 तक कटिहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस वाया खगड़िया-नरहन-समस्तीपुर के रास्ते चलायी जायेगी .
9. दिनांक 05.12.22 से 07.12.22 तक अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस वाया समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया के रास्ते चलायी जायेगी .
10. दिनांक 05.12.22 से 07.12.22 तक दिल्ली एवं अलीपुरद्वार से खुलने वाली गाड़ी सं. 15484/15483 दिल्ली-अलीपुरद्वार-दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस पटना-मोकामा-किउल- मालदा टाउन-कुमेदपुर-किशनगंज के रास्ते चलायी जायेगी .
11. दिनांक 05.12.22 को सिलचर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14037 सिलचर-नई दिल्ली पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस मालदा टाउन-किउल-मोकामा-पटना-दानापुर के रास्ते चलायी जायेगी .
12. दिनांक 05.12.22 को फिरोजपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14620 फिरोजपुर-अगरतला त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस पटना-किउल-मालदा टाउन के रास्ते चलायी जायेगी .
13. दिनांक 05.12.22 को बाड़मेर खुलने वाली गाड़ी सं. 15631 बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस किउल-जमालपुर-मुंगेर-सब्दलपुर-खगड़िया के रास्ते चलायी जायेगी .
14. दिनांक 06.12.22 को कटिहार खुलने वाली गाड़ी सं. 28182 कटिहार-टाटा एक्सप्रेस खगड़िया-सब्दलपुर-मुंगेर-जमालपुर-किउल के रास्ते चलायी जायेगी .
15. दिनांक 05.12.22 को डिब्रूगढ़ खुलने वाली गाड़ी सं. 13281 डिब्रूगढ़-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस खगड़िया-मुंगेर-किउल के रास्ते चलायी जायेगी .
16. दिनांक 06.12.22 को सहरसा खुलने वाली गाड़ी सं. 22914 सहरसा-बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस खगड़िया-मुंगेर-किउल के रास्ते चलायी जायेगी .
17. दिनांक 06.12.22 को नाहरलगुन से खुलने वाली गाड़ी सं. 22411 नाहरलगुन आनंद विहार अरूणाचल एक्सप्रेस वाया खगड़िया-नरहन-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के रास्ते चलायी जायेगी .
18. दिनांक 07.12.22 को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी सं. 15529 सहरसा-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस वाया खगड़िया-नरहन-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी .
19. दिनांक 07.12.22 को गुवाहाटी से खुलने वाली गाड़ी सं. 22449 गुवाहाटी-नई दिल्ली पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस वाया किशनगंज-कुमेदपुर-मालदा टाउन-किउल-मोकामा -पटना-दानापुर के रास्ते चलायी जायेगी .
20. दिनांक 06.12.22 को भगत की कोठी से खुलने वाली गाड़ी सं. 15623 भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस किउल-जमालपुर-मुंगेर-सब्दलपुर-खगड़िया के रास्ते चलायी जायेगी .
21. दिनांक 07.12.22 को बीकानेर खुलने वाली गाड़ी सं. 15633 बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस किउल-जमालपुर-खगड़िया के रास्ते चलायी जायेगी .
22. दिनांक 07.12.22 को टाटा खुलने वाली गाड़ी सं. 28181 टाटा-कटिहार एक्सप्रेस किउल-जमालपुर-खगड़िया के रास्ते चलायी जायेगी .
23. दिनांक 07.12.22 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल खुलने वाली गाड़ी सं. 15645 लोकमान्य तिलक-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस किउल-जमालपुर-खगड़िया के रास्ते चलायी जायेगी .
24. दिनांक 07.12.22 को कामाख्या खुलने वाली गाड़ी सं. 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस खगड़िया-मुंगेर-किउल के रास्ते चलायी जायेगी .
25. दिनांक 07.12.22 को डिब्रूगढ़ खुलने वाली गाड़ी सं. 15646 डिब्रूगढ़-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस खगड़िया-मुंगेर-किउल के रास्ते चलायी जायेगी .
रिपोर्ट - विकाश कुमार ओझा
Source : News State Bihar Jharkhand