Advertisment

रेलवे की सौगात, छठ के बाद बिहार से लौटना हुआ आसान

जिस तरह बिहार-झारखंड आने के लिए लोगों को जद्दोजहद करनी पड़ रही है. वहीं, उन्हें एक बार फिर से डर सता रहा है, लेकिन रेलवे ने अब लोगों को बड़ी राहत दे दी है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
train pic

रेलवे की सौगात( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

17 नवंबर से आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है. वहीं, 20 को सुबह के सूर्य अर्घ्य के साथ ही छठ पूजा का समापन भी हो जाएगा. शनिवार को छठ का दूसरा दिन यानी खरना मनाया जाएगा. इस बीच छठ पूजा में घर जाने को लेकर ट्रेनों में ऐसी भीड़ है कि बोगी में भेड़-बकरियों की तरह ठूस कर लोग अपने घर जाने को मजबूर हैं. दो दिन में ये पर्व खत्म भी हो जायेगा. जिसके बाद लोगों के लिए काम पर लौटने या वापस से घर से बाहर आने को लेकर परेशानी खड़ी हो जाएगी. जिस तरह बिहार-झारखंड आने के लिए लोगों को जद्दोजहद करनी पड़ रही है. वहीं, उन्हें एक बार फिर से डर सता रहा है, लेकिन रेलवे ने अब लोगों को बड़ी राहत दे दी है. छठ पूजा खत्म होने के बाद लोग अपने काम पर दूसरे राज्यों में वापस लौट जायेंगे. 

यह भी पढ़ें- छठ व्रतियों को सूर्य देव के दर्शन के लिए करना होगा थोड़ा इंतजार, कोहरे से होगी परेशानी

ऐसे में ट्रेनों में टिकट मिलना बेहद मुश्किल है, जिसे रेलवे ने समझा है और लोगों के वापसी के लिए पटना समेत बिहार के अलग-अलग स्टेशनों से स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है. जिसको लेकर एक लिस्ट पूर्व मध्य रेलवे ने शुक्रवार को ही जारी कर दिया है. ये स्पेशल ट्रेनें अहमदाबाद, अंबाला, आनंद विहार, नई दिल्ली और कोलकाता के लिए चलाई जाएगी. ये ट्रेन दरभंगा से अहमदाबाद, सहरसा से अंबाला, जयनगर से आनंद विहार टर्मिनस, हावड़ा से रक्सौल, कोलकाता से पटना और दरभंगा से नई दिल्ली के लिए चलाई जाएगी. तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. रेलवे द्वारा जारी की गई ट्रेन से वापस अपने काम पर लौट सकते हैं.

गाड़ियों की लिस्ट

05522 स्पेशल ट्रेन दरभंगा से अहमदाबाद के लिए 21 नवंबर को चलाई जाएगी. जो शाम 18:15 बजे दरभंगा से खुलेगी और अगले दिन 17.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. यह ट्रेन सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर के रास्ते होकर अहमदाबाद पहुंचेगी.

05575 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन सहरसा से 22 नवंबर को शाम 19.10 बजे अंबाला के लिए रवाना होगी, जो अगले दिन 23.15 बजे अंबाला पहुंचेगी. 

05571 स्पेशल ट्रेन जयनगर से 23 नवंबर को 6 बजे खुलेगी जो अगले दिन 5 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

03045 स्पेशल ट्रेन हावड़ा से 20 नवंबर को रात 23.00 बजे खुलेगी और अगले दिन 14.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी. 

03046 रक्सौल से 21 और 24 नवंबर को 16.55 बजे हावड़ा के लिए रवाना होगी, जो अगले दिन 08.50 बजे हावड़ा पहुंचेगी. 

03133 कोलकाता से 21 और 23 नवंबर को रात 23.55 बजे पटना के लिए रवाना होगी, जो अगले दिन 10.30 बजे पटना पहुंचेगी.

03134 पटना से कोलकाता के लिए स्पेशल ट्रेन 22 और 24 नवंबर को दोपहर 14.30 बजे खुलेगी औरदेर रात 00.25 बजे कोलकाता पहुंचेगी. 

02261 स्पेशल ट्रेन दरभंगा से नई दिल्ली के लिए 18 नवंबर की रात 22.00 बजे खुलेगी, जो अगले दिन 18.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. 

02263 स्पेशल ट्रेन 18 नवंबर को सहरसा से नई दिल्ली के लिए रात 23.45 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन 21.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. 

HIGHLIGHTS

  • रेलवे की बड़ी सौगात
  • बिहार से दूसरे राज्य लौटना आसान
  • चलाई गई कई स्पेशल ट्रेन

Source : News State Bihar Jharkhand

Indian Railway bihar news update Train Confirmed Ticket Bihar latest news update how to get train confirmed ticket bihar returning ticket
Advertisment
Advertisment
Advertisment