Advertisment

 नीतीश के समय था रेलवे का 'पैसेंजर ट्रेन काल', अब 'बुलेट गति काल': सुशील मोदी

बजट 2023-24 को लेकर बिहार को पूर्व डिप्टी सीएम व बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने एक बार फिर से बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
aa

फाइल फोटो( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

बजट 2023-24 को लेकर बिहार को पूर्व डिप्टी सीएम व बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने एक बार फिर से बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. सुशील मोदी ने कहा कि अलग रेल बजट वाले दौर में रेल मंत्री के रूप में नीतीश कुमार का कार्यकाल रेलवे का पैसेंजर ट्रेन काल था. उस समय रेलवे के विकास की गति धीमी थी, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे के बुलेट ट्रेन युग की पटरियाँ बिछा दी हैं. उन्होंने कहा कि  नीतीश कुमार बतायें कि उनके समय रेल बजट कितना था और वे कौन-कौन सी योजना पूरी करा पाये.

सुशील मोदी ने कहा कि उन्होंने कहा कि अगस्त 2026 में भारत की पहली बुलेट ट्रेन चलेगी. इसके लिए बजट में 19,600 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि कहा कि वर्ष 2023-24 के बजट में  रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ दिये गए हैं. यह राशि 2013-14 के अलग रेल बजट की राशि से नौ गुना अधिक है. सुशील मोदी ने कहा कि अलग रेल बजट की प्रथा समाप्त करने से रेलवे के संसाधनों में भारी वृद्धि हुई, जबकि नीतीश कुमार केवल विरोध के लिए विरोध कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-ललन सिंह का बड़ा बयान-'JDU में किसी पद पर नहीं हैं उपेंद्र कुशवाहा'

सुशील मोदी ने कहा कि  बजट में 8000 करोड़ रुपये केवल बिहार में रेलवे विकास के लिए रखे गए हैं. देश के 1275 रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाने और यात्री सुविधाओं के विकास पर 13,350 करोड़ रुपये खर्च होंगे. उन्होंने आगे कहा कि  कहा कि अब हर महीने दो वंदे भारत ट्रेन शुरू की जाएगी. अगले वर्ष 2024 में रेलवे हर सप्ताह 2-3 रूट पर वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने की स्थिति में होगा. सुशील मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में रेलवे जिस बुलेट-गति से विकास कर रहा है, वह किसी भी पूर्व रेलमंत्री को अवसादग्रस्त कर सकता है.

HIGHLIGHTS

  • सुशील मोदी का सीएम नीतीश पर हमला
  • बजट 2023-24 को लेकर बोला हमला

Source : News State Bihar Jharkhand

Nitish Kumar Indian Railway sushil modi General Budget 2023-24
Advertisment
Advertisment