Advertisment

'राम मंदिर सिर्फ निर्माण ही नहीं, हिंदू चेतना का पुनर्जागरण अभियान है'

अयोध्या में रामजन्मभूमि मंदिर का निर्माण किसी एक मंदिर का निर्माण नहीं बल्कि, हिन्दू चेतना के पुनर्जागरण का अभियान है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Alok Kumar

वीएचपी ने श्रीराम मंदिर को हिंदू चेतना से जोड़ा.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने यहां कहा कि अयोध्या में रामजन्मभूमि मंदिर का निर्माण किसी एक मंदिर का निर्माण नहीं बल्कि, हिन्दू चेतना के पुनर्जागरण का अभियान है. इस अभियान से ही देश के कई दुर्गुण समाप्त होगा और भारत विश्व गुरु बन पाएगा. आलोक कुमार यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इस अभियान में 13 करोड़ परिवारों का सहयोग भी मिलेगा.

उन्होंने बताया कि बिहार में इस अभियान को गति देने के लिए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ने बिहार में प्रख्यात चिकित्सक पद्मश्री डॉ़ आऱ एऩ सिंह के अध्यक्षता में श्रीराममंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति का गठन किया है. यह पूरा अभियान पूज्य जीयर स्वामी एवं अन्य संतों के निर्देश में गठित मार्गदर्शक समिति द्वारा किया जाएगा.

उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि 2024 तक श्रीराम लला मुख्य मंदिर के गर्भगृह में स्थापित हो जाएंगें और भक्तों को भव्य मंदिर में दर्शन के लिए आमंत्रित किया जाएगा.

Source : IANS/News Nation Bureau

अयोध्या Ayodhya Ram Mandir VHP Alok Kumar Renaissance श्रीराम मंदिर हिंदू चेतना पुनर्जागरण अभियान
Advertisment
Advertisment