राम नवमी के अवसर पर बिहार के नालंदा और सासाराम में भड़की हिंसा को लेकर सीएम नीतीश ने सख्त रुख अख्त्यार कर लिया है. सीएम नीतीश ने आज अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक है और उपद्रवियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. वहीं, हिंसा में मृत हुए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए बतौर मुआवजा देना का भी एलान किया है. सीएम नीतीश ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि हिंसा और उन्माद फैलानेवालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. किसी भी दोषी को छोड़ा ना जाए. सभी उपद्रवियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाए.
110 से ज्यादा उपद्रवी गिरफ्तार
बता दें कि बिहार के सासाराम, नालंदा और मुजफ्फरपुर में रामनवमी के अवसर पर हिंसा हुई थी. कई दुकानों और घरों में आगजनी की गई थी. नालंदा में एक शख्स की गोली लगने से मौत भी हो गई. पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए सासाराम में 30 से ज्यादा दंगाइयों को हिरासत में लिया गया है और नालंदा में 80 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस तरह से अबतक पुलिस द्वारा 110 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लोगों ने इस बीच पुलिस पर ये भी आरोप लगाया है कि दंगाइयों की जगह पुलिस आम लोगों को और जिनकी कोई गलती नहीं है उसे गिरफ्तार करके खानापूर्ति कर रही है.
सासाराम में शोभायात्रा को लेकर विवाद
आपको बता दें कि सासाराम में हिंदू संगठनों के द्वारा गुरुवार को रामनवमी की शोभायात्रा निकाली गई थी. वहीं, सहजलाल इलाके में नारे लगाने को लेकर विवाद शुरू हो गया और दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान कई गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी गई और लोगों के साथ मारपीट की गई. जहां पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया.
वहीं, झड़प के अगले दिन दूसरे पक्ष के लोग सड़कों पर उतर गए और देखते ही देखते सासाराम के बस्ती मोड़, चौखंडी, आदमखानी, सोना पट्टी आदि इलाके में पथराव शुरू हो गया. पथराव के बाद झोपड़ीनुमा घरों में आग लगा दिया गया. इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं. फिलहाल स्थिति पर नियंत्रण पाया जा चुका है.
HIGHLIGHTS
- राम नवमी पर हुई हिंसा को लेकर सीएम नीतीश कुमार सख्त
- उपद्रवियों से सख्ती से निबटने के दिए निर्देश
- मृतकों के परिजनों को 5 लाख मुआवजा देने का एलान
Source : News State Bihar Jharkhand