पटना के गांधी मैदान की तरह आरा में रमना मैदान का निर्माण किया जा रहा है. रमना मैदान को बनाने के कार्य का विधिवत शिलान्यास रविवार को होगा. केंद्रीय मंत्री आरके सिंह 12.22 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ एक बार फिर से कार्य शुरू हो जाएगा. गांधी मैदान का जिस वास्तुविद ने डिजाइन और नक्शा बनाया था, एनटीपीसी ने उसी से इसका भी डिजाइन और नक्शा बनवाया है. उसी के अनुसार आरा के रमना मैदान का भी कार्य होगा. यहां पर बच्चे, युवा और बुजुर्ग समेत अन्य लोगों के लिए विशेष सुविधाएं दी जाएंगी. रमना मैदान में ट्रैकिंग और जॉगिंग ट्रैक बनाने के साथ-साथ शानदार पाथवे, वाटर सिस्टम, पार्किंग, जिम की व्यवस्था की जाएगी.
यह भी पढ़ें- 13 राज्यों के राज्यपाल को बदला गया, जाने फागू चौहान को किस राज्य का बनाया गया राज्यपाल
गांधी मैदान की तरह आरा में बनेगा रमना मैदान
मैदान के बीचोंबीच हाई मास्क लाइट लगाने के साथ-साथ पूरे मैदान की सजावट बाहर से मंगाए गए रंग-बिरंगी लाइटों से किया जाएगा. शहर की हृदय स्थली को ऐसा मनोरम बनाया जाएगा कि यहां पर आने वालों का दिल खुश हो जाए. बच्चों के मनोरंजन के लिए खेलने की विशेष व्यवस्था की जाएगी. पार्किंग में एक से बढ़कर एक बच्चों के मनोरंजन के उपकरण लगाए जाएंगे. उसमें बैठने के लिए बड़ी-बड़ी बेंच नुमा सजावट के साथ पूरे मैदान को हरे भरे विशेष घासों से सुसज्जित किया जाएगा. पानी की निकासी के लिए विशेष ड्रेनेज सिस्टम को लागू किया जाएगा. युवाओं के लिए विशेष प्रकार के जिम में आधुनिक उपकरण लगाए जाएंगे.
12.22 करोड़ की लागत से होगा तैयार
12.22 करोड़ की लागत से होने वाले कार्य के दौरान मैदान के चारों तरफ हरी घास, खूबसूरत लाईटिंग, मोरम रनिंग ट्रैक, चेकर्ड टाईल्स युक्त वाकिंग ट्रैक, ओपेन एयर जिम, बच्चों के खेलने का नियत स्थान, बैठने के लिए आरामदायक उन्नत बेंच, अत्याधुनिक शौचलाय, पीने का पानी, गजीबों, हाई मास्ट लाईट सहित अन्य अत्याधुनिक सार्वजनिक सुविधाएं होंगी. इसके अतिरिक्त जलजमाव की समस्या से निपटने को मैदान के चारों और जल निकासी के लिए उन्नत शॉर्ट-पिट लगेंगी. मैदान की खूबसूरत चहारदीवारी का पुनर्निर्माण के साथ ही धरोहर थीम पर आधारित आधुनिक द्वार बनेंगे. जो एक साल में बनकर तैयार हो जाएगा.
एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्व - 1) डी. एस. जी. एस. एस. बाब्जी और एचआर महाप्रबंधक समिरन सिन्हा राय के अनुसार रमना मैदान द्वार का पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण योजना आरा के सतत विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा. इस मैदान को एनटीपीसी के सहयोग से 12.22 करोड़ रुपये के लागत से एक साल के भीतर इसे विकसित किए जाने की योजना है.
HIGHLIGHTS
- आरा में गांधी मैदान की तरह ही बनेगा रमना मैदान
- 12.22 करोड़ की लागत से होगा तैयार
- बच्चे, युवा और बुजुर्ग समेत अन्य लोगों के लिए विशेष सुविधाएं
Source : News State Bihar Jharkhand