बिहार में शराबबंदी के मसले पर सियासी तलवारे खिंच गयी हैं। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा है कि शराबबंदी के नाम पर नीतीश गाँधी बनने चले हैं। पटना में एक कार्यक्रम के दौरान पासवान ने कहा कि राजग भी शराबबंदी के समर्थन में है लेकिन गांव के गरीबों और सेना के जवानों को क्यों जेल भेजा जा रहा है। यह शराबबंदी नहीं है बल्कि शराबबंदी के नाम पर आम जनता की नाकेबंदी है।
पासवान ने सवाल किया कि जो लोग निर्दोष हैं, उन्हें क्यों प्रताड़ित क्या जा रहा है। जो दोषी हैं, उन्हें सज़ा देने से कोई नहीं रोक रहा लेकिन बिना किसी जुर्म के आम लोगों को सज़ा नहीं होनी चाहिए।
और पढ़ें: बिहार में शराबबंदी कानून फिर से हुई लागू, घर में मिली शराब तो पूरे परिवार जाएंगे जेल
गांव में शराब कोई एक व्यक्ति बनाता है लेकिन सज़ा के दायरे में पूरा गांव है। ऐसा नहीं होना चाहिए और नीतीश सरकार को इन नियमों में बदलाव करना चाहिए।
Source : News Nation Bureau